डिब्बों की चिपचिपाहट को दूर करेंगे ये ट्रिक्स, मिनटों में दूर होगी परेशानी

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 12:51 PM (IST)

नारी डेस्क: हमारी रसोई में बहुत से छोटे से छोटे और बड़े-से बड़े डिब्बे रखे होते हैं, जिनमें हम कई तरह की चीजों को स्टोर कर के रखते हैं। वैसे तो महिलाएं अक्सर पूरी रसोई की अच्छे से सफाई करती रहती हैं लेकिन फिर भी उन डिब्बों में धूल, गदंगी और चिपचिपाहट हो जाती है। चिपचिपे होने के कारण डिब्बे ढंग से साफ़ भी नहीं होते। बार-बार चिपचिपाहट होने का कारण किचन में खाना बनाने के दौरान होने वाली गर्माहट होती है जिसकी वजह से ये परेशानी होने लगती है। ऐसे में आप भी अगर इस दिक्कत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको आज कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिससे डिब्बे पर गदंगी या चिकनाहट नहीं होगी और हमेशा वह साफ भी रहेंगे। तो चलिए अब जानते हैं उन टिप्स के बारे में -

बोरेक्स पाउडर से साफ करें बर्तन

यह एक नेचुरल मिनरल होता है, जिसे क्लीनिंग के लिए कई सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह बर्तनों से गंदी महक को भी दूर करने में मदद करता है। इसे बाथरूम से लेकर घर की सफाई में भी इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपको काफी मदद मिलेगी। चलाइये अब जानते हैं किस तरह आप इसे तैयार कर सकते हैं -

PunjabKesari

जरूरी सामग्री-

2 बड़ा चम्मच बोरैक्स पाउडर
2 कप गर्म पानी
1 नींबू का छिलका

क्या करें-

- पानी में एक नींबू का छिलका डालकर उसे गर्म करें। पानी में उबाल आने के बाद, उसे आंच से उतार लें।
- इसके बाद उसमें 2 बड़े चम्मच बोरैक्स पाउडर डालें और पानी को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब बोरैक्स वाले पानी को सारे बर्तनों पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- स्क्रबर पर लिक्विड डिश सोप लें और बर्तनों और मसाले के डिब्बे के अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें।
- सभी बर्तनों को पानी से अच्छी तरह से सुखा लें और फिर बर्तन स्टैंड पर लगाएं।

नमक के पानी से सफाई 

यह ग्रीस को तोड़ने का काम करता है, जिससे बर्तनों को साफ किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आपके पैन से अंडे या फिश की बदबू को भी दूर कर सकती है। नमक एक माइल्ड अब्रेसिव की तरह काम करता है, जो गंदगी को स्क्रब करता है। चलिए जानते हैं इस्तेमाल करने का तरीका -

PunjabKesari

जरूरी सामग्री-

2 बड़ा चम्मच नमक
गर्म पानी
स्टील का स्क्रबर

क्या करें-

एक बड़े कटोरे में 2-3 बड़े चम्मच नमक डालें।
इसमें गर्म पानी डालकर नमक को घोल लें। बर्तनों को लगभग 10-15 मिनट के लिए नमक के पानी में भिगो दें।
इसके बाद, बर्तनों को स्पंज या ब्रश से साफ करें।
बर्तनों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें और पेपर टॉवल का इस्तेमाल करके सुखा लें।

बर्तन में दाग या कोई स्टेन है तो-

-नमक में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
-पेस्ट को सीधे बर्तनों के दाग या ग्रीसी एरिया पर लगाए।

PunjabKesari
-दाग या ग्रीस हटने तक स्पंज या ब्रश से रगड़ें।
-साफ पानी से अच्छी तरह धोकर सुखा लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manpreet Kaur

static