सिंपल सोलर लाइट्स को भी इन यूनिक तरीकों से करें Display

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 05:29 PM (IST)

आजकल लोग बिजली की बजट करने के लिए घर में छोटी-छोटी सोलर लाइट्स लगवाते है। सिंपल दिखने वाली इन सोलर लाइट्स को अलग तरह से डिस्प्ले करके आप घर को बाहर से और भी खूबसूरत दिखा सकते है। आज हम आपको सिंपल सोलर लाइट्स को डिफरेंट और अलग तरह से डैकोरेट करने के कुछ आइडिया देंगे। जिससे बिजली की बचत के साथ घर भी यूनिक तरीके से डैकोरेट हो जाएगा।
 

इस तरह करें सोलर लाइट्स को डिस्प्ले
-
आप सोरल लाइट्स को बर्ड्स हाउस या पोस्ट बॉक्स के उपर डिस्प्ले कर सकते है। इससे रात के समय आपको बाहर की लाइट्स भी ऑन नहीं करनी पड़ेगी।

-सिंपल सोलर लाइट्स को इस तरह डिस्प्ले करके गार्डन को बनाए खूबसूरत।

-हैंगिग पीस बनाकर भी कर सकते है डिस्प्ले।

-इन्हें फ्लावर पोट में लगाकर भी आप घर को डिफरेंट लुक दे सकते है।

-कांच के जार में सोलर लाइट्ल लगा कर आप इन्हें घर के अंदर और बाहर डैकोरेट कर सकते है।

-घर के अंदर की इस तरह से भी कर कर सकते है सोलर लाइट्स का इस्तेमाल।

-इन तरीकों से भी कर सकते है सोलर लाइट्स डिस्प्ले।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari