स्किन के लिए बेस्ट है ये हाइड्रेटिंग फेस मास्क, झुर्रियों से लेकर ड्राइनेस होगी दूर
punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 05:04 PM (IST)
रूखी त्वचा के कारण आज हर लड़की परेशान है। जितनी भी क्रीम लगा लो लेकिन स्किन का रूखापन कम होने की बजाए बढ़ जाता है। है ना? रूखी स्किन न सिर्फ फेस ब्यूटी खराब करती है बल्कि इससे चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां भी हो जाती हैं। जो बेहद ही खराब लगती है। आप मेकअप से तो इसे छिपा लेंगी लेकिन हर बार मेकअप ही काम नहीं आएगा ऐसे में जरूरी है कि आप नैचुरल तरीके से फेस का ख्याल रखें तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही होमेमड फेसमास्क बताते हैं जिससे आपकी स्किन भी निखरी हुई लगेगी और आप का फेस फ्रेश भी लगेगा।
हाइड्रेटिंग फेस मास्क के फायदे
हम आपको जिन मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें लगाने से आपकी स्किन की हर समस्या का हल हो जाता है। इससे आपकी स्किन को बहुत से फायदे मिलते हैं जैसे कि
. स्किन नैचुरली मॉइश्चराइज होगी
. रूखापन भी दूर होगा
. झुर्रियां भी खत्म करेगा यह मास्क
. ऑयली स्किन की समस्या भी आपकी इन्हीं फेस मास्क से कम हो जाएगी
. अगर आपकी स्किन डल डल रहती है तो भी आप इस पैक को जरूर लगाएं
. चेहरे पर आएगा नैचुरल ग्लो
. ऑयली स्किन वालों के चेहरे से एक्सट्रा ऑयल निकल जाएगा
. कील मुंहासे भी साफ हो जाएंगे
अब आपको बताते हैं कि आप किन चीजों के और कैसे मास्क बना सकते हैं।
पहला मास्क
. डेड स्किन के लिए
पहले हम आपको डेड और डल स्किन को दूर करने के लिए फेसमास्क बताते हैं। इसके लिए आपको चाहिए
. 15 से 20 अंगूर
. 2 टेबलस्पून आटा
बनाने का तरीका
. अंगूर का पेस्ट बनालें
. अब आप इसमें आटा डालें और थोड़ा सा पानी डालें ताकि पेस्ट बन जाए
लगाने का तरीका
. चेहरे को पानी से धोए
. 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं
. 10 मिनट बाद मास्क को सादे पानी से धो लें
दूसरा मास्क
अब हम आपको ड्राई स्किन के लिए मास्क बताते हैं। जिससे आपकी रूखी त्वचा और इस पर पड़ी फाइन लाइन्स दूर होंगी।
इसके लिए आपको चाहिए
. एलोवेरा जेल
. खीरा
बनाने की विधी
. 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें
. इसमें आप 1 चम्मच खीरे का रस मिला लें
लगाने का तरीका
. एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें
. उसमें आप खीरे का रस मिलाएं
. फेस मास्क को आधे घंटे तक लगाए रखें
. इसके बाद आप चेहरा धो लें
तीसरा मास्क
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप यह मास्क अप्लाई करें।
इसके लिए आपको चाहिए
. एवॉकाडो
. अंडे का सफेद भाग
मास्क बनाने की विधी
. मैश किया हुआ एवॉकाडो लें ( 2 चम्म्च)
. एक अंडे का सफेद हिस्सा
. इसमें आप नींबू का रस मिला लें
ऐसे लगाएं मास्क
. चेहरे को अच्छी तरह से धो लें
. 25 मिनट लगा कर रखें
. अब आप चेहरा धो लें