लहंगा डिजाइन जो कम हाइट वाली लड़कियों के लिए हैं परफेक्ट

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 12:44 PM (IST)

लहंगा डिजाइन : लड़कियां स्किन टोन व हाइट के हिसाब से वेडिंग लहंगा चूज करती हैं। वहीं कम हाइट होने पर लड़कियां अक्सर कंफ्यूज हो जाती है कि उनपर किस तरह का लहंगा सूट करेगा। कम हाइट की लड़कियों तो लहंगे की लेंथ से लेकर कलर, डिजाइन्स, कट्स और फैब्रिक हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि जरा-सी भी गड़बड़ी पूरे लुक को खराब कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से ट्रिक्स बताएंगे, जिससे कम हाइट होने पर आप अपने लिए सही लहंगे की सिलेक्शन कर सकती हैं।


शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए हाई वेस्ट लहंगे बेस्ट ऑप्शन है। फ्लेयर की बजाए 'ए-लाइन' वाले लहंगे को चूज करें और फ्लोर लेंथ लहंगे को अवॉइड करें। इस बात का ध्यान रखें कि वेडिंग लहंगा एंकल लेंथ हो।

Lehenga designs Photos- लहंगा डिजाइन फोटो 

स्लिम-ट्रीम फीगर हो या फिर हैवी, अगर हाइट कम है तो आपके लिए हाई-वेस्टेड लहंगा सही ऑप्शन है। यह लहंगे कम हाईट में हर फीगर की लड़कियों पर सूट करते हैं। इसमें नजर आने वाले पैर आपको हाइट देने के साथ ही लुक को भी डिफरेंट दिखाते हैं।

New Lehenga Designs Images - न्यू लहंगा डिजाइन इमेज

छोटे प्रिंट्स और लाइट वेट लहंगे आपकी पर्सनैलिटी के हिसाब से बेस्ट रहेंगे। इसके साथ चोली का फ्रंट और बैक नेक डिजाइन शॉर्ट रखवाएं। यह आपकी लुक के साथ सूट करेंगे।

Simple Lehenga Designs Images - सिंपल लहंगा डिजाइन इमेज 

V और U शेप वाले लॉन्ग नेक डिजाइन्स भी कम हाइट की लड़कियों पर सूट नहीं करते। वहीं बोट और हाई नेक का ऑप्शन भी आपके लिए सही नहीं है। इसकी बजाए आप लॉन्ग और लेयरिंग वाले नेकपीस डिजाइन्स चूज करें।

Lehenga ka design - लहंगा का फोटो

मल्टीकलर या डबल शेड्स लहंगे को अवॉइड करने में ही आपकी भलाई है क्योंकि यह आपकी हाइट को और भी कम दिखाते हैं। इसकी बजाए आप सिंगल कलर लहंगा चुनें, जो आपको लंबा दिखाए।

Latest lehenga designs images - लेटेस्ट लहंगा डिजाइन इमेज 

हैवी बॉर्डर वाले लहंगे शॉर्ट हाइट दुल्हनों पर बिल्कुल नहीं जंचते। अगर आपकी हाइट कम है तो आपके लहंगे में कमर से लेकर नीचे तक का बॉर्डर पतला होना चाहिए।

 Bridal Lehenga Designs images - दुल्हन लहंगा डिजाइन इमेज

Content Writer

Anjali Rajput