मेकओवर करने के बाद पहने बैकलेस ब्लाउज

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 12:59 PM (IST)

करवा चौथ का व्रत आने में कुछ दिन ही बाकी हैं। औरतें इसके लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं। इस खास दिन के लिए स्टाइलिश कपड़ें,ज्वैलरी के साथ फेस ब्यूटी का भी खास ख्याल रखा जाता है। महिलाएं कई दिन पहले ही ब्यूटी ट्रिटमेंट करवाने शुरू कर देती हैं  लेकिन बैक लैस ब्लाउज पहनने के लिए पीठ की खूबसूरती का ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। पीठ डल होगी तो ड्रैस की ग्रेस भी फिकी दिखाई देगी। 

बैकलेस पहनने से पहले रखे कुछ बातों का ख्याल 
बैकलेस ब्लाउज पहनने से पर्सनैलिटी और भी बढ़ जाती है। इस तरह का ब्लाउज पहनने से पहले चेहरे के साथ-साथ पीठ का भी खास ख्याल रखें। 

- बैकलेस वियर करन से एक-दो दिन पहले सक्रबिंग जरूर करें। इससे स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। 

- सक्रबिंग के बाद मॉश्चयुराइजिंग करना भी जरुरी है, इससे स्किन में नमी बरकरार रहती है। 

- पीठ के दाग-धब्बे जल्दी साफ करने के लिए माइक्रोडर्माब्रेशन विधि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे स्किन में चमक आएगी और बैकलेस ब्लाउज पहन कर आप और भी ज्यादा अटरेक्टिव लगेगी। 
 

Punjab Kesari