बेकार समझ फेंके नहीं, डैकोरेशन के लिए यूं इस्तेमाल करें Tree Trunk

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 02:17 PM (IST)

आंधी तूफान के कारण अगर घर का कोई पेड़ टूट जाए तो लोग उसके तने को बेकार समझ बाहर निकाल फेंकते हैं। मगर, सजावट के लिए पुरानी और बेकार नई लकड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कटे हुए पेड़ के तने सजावट के लिए बहुत रचनात्मक विचार है।

आप पेड़ के तने को टेबल, लैंप और ट्री स्टैंड के लिए यूज करते हैं लेकिन इसका सबसे बेस्ट तरीका है प्लांट डैकोरेशन। ट्री स्टंप (Tree Stump) को प्लांटर में बदलने से आपके पास आकर्षक और सजावटी पौधा होगा। ट्री स्टंप अद्भुत प्लांटर्स बनाते हैं, जिन्हें आप सब्जियां व फूल-पौधों को उगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां हम आपको पेड़ के तने से प्लांट डैकोरेशन के कुछ ऐसे आइडियाज देंगे, जिससे सजावट भी हो जाएगी और घर का वातावरण भी शांत व ठंडा होगा।

चलिए आपको दिखाते हैं Tree Trunk से प्लांट्स डैकोरेशन के यूनिक आइडियाज।

टूटी हुई टहनी व स्टंप को आप गोल आकार में काटकर वॉल प्लांट्स के लिए यूज कर सकते हैं।

आप इससे फूल उगाने के लिए भी यूज कर सकते हैं।

कार्नर डैकोरेशन के लिए ट्री स्टंप प्लांट्स वॉस।

छोटी-छोटी टहनियों से बनाएं मिनी गार्डन।

पेड़ की टहनियों से बनाएं खूबसूरत फ्लावॉर वॉस।

विंडो डैकोरेशन के लिए यूं इस्तेमाल करें Tree Trunk।

Content Writer

Anjali Rajput