कैसे करें रसोई-घर में रखे गैस सिलेंडर का सावधानी से उपयोग ?

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 11:23 AM (IST)

वैस तो सभी घरों में खाना बनाने के लिए गैस का प्रयोग किया जाता है लेकिन गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने से पहले कई तरह की  सावधानियां बरतना भी बहुत जरूरी है। अगर आप इस बात का ध्यान नहीं रखते तो आपको किसी बड़ी दुर्घटना का सामना भी करना पड़ सकता है। तो चलिए आज गैस सिलेंडर से की सेफ्टी से रिलेटिड कुछ सावधानिओं के बारे में चर्चा करते हैं..

ग्रीन पाइप से रहें दूर

कई बार देखा जाता है कि घर की महिलाएं सिलेंडर में अक्सर ग्रीन पाइप का यूज करती हैं। अगर आप भी घर ग्रीन पाइप का यूज कर रही हैं तो इसको तुरंत बदल डालें क्योंकि ग्रीन ट्यूब पर मौसम असर जल्दी पड़ता है, गर्मी के मौसम में 80 प्रतिशत ग्रीन पाइप में दरारें पड़ जाती हैं। इससे गैस लीक होने का खतरा बना रहता है।

लीकेज की जांच करवाना जरुरी

सिलेंडर खरीदते वक्त सबसे पहले व्यक्ति को सिलेंडर में लीकेज की जांच कर लेनी चाहिए। अगर गैस लीक हो रही है तो उसमें सेफ्टी कैप लगाकर तत्काल वापस करें। यदि लीकेज अधिक है तो उसे खुले स्थान पर निकालकर रख दें और एजेंसी और डिपो को इसकी सूचना दें। इसके अलावा भरा हुआ सिलेंडर ले जाते समय माचिस, सिगरेट और बीड़ी का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करें।

रेगुलेटर नॉब रखें ऑफ

गैस का प्रयोग न होने पर रेगुलेटर को नीचे से ऑफ अवशय करें। जैसे कभी किसी लंबी छुट्टी पर जा रहें है या रात को सोते वक्त
रेगुलेटर नॉब को ऑफ करना न भूलें। 

समतल जमीन पर रखें सिलेंडर

सिलेंडर को हमेशा ज़मीन पर सीधी स्थिति में रखें और गैस स्टोव हमेशा सिलेंडर से ऊंचे प्लेटफॉर्म पर रखें। ध्यान रखें कि खिड़की या दरवाज़ों के परदे गैस स्टोव के आसपास न हो।इससे गैस सिलेंडर लीक करने पर आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। रसोई में रबर, जूट, चटाई जैसे जल्दी आग पकड़ने वाली चीजों का भण्डारण न करें|

यदि गैस लीक कर रही हो... 

- सबसे पहले रसोई और घर की सारी खिड़कियां तुरंत खोल दें। 
- अगरबत्ती, मोमबती और अन्य घर की लाइटें इत्यादि बंद कर दें।
- गैस का रेगुलेटर बंद कर दें और सारे गैस स्टोव भी बंद ही रखें।
- सेफ्टी टोपी को सिलेंडर के ऊपर वापस लगा दें।
- घर के इलेक्ट्रिक स्विच प्रयोग में न लाएं। किसी भी बटन को ऑन-ऑफ न करें।
- अपनी गैस एजंसी के ततकालीन नंबर पर कॉल घुमाकर तुरंत उन्हे आगाह करें। 

Content Writer

Anjali Rajput