Hair Care: देसी घी से करें डैंड्रफ की छुट्टी, झड़ते बालों से भी मिलेगा छुटकारा

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 03:31 PM (IST)

लंबे, घने और मजबूत पाने के लिए लड़़किया महंगे हेयर प्रॉडक्ट्स सीरम, शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल लेती हैं लेकिन बावजूद इसके बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में आप किचन की एक चीज से अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। हम बात कर रहे हैं देसी घी जो सिर्फ सेहत ही नहीं देसी घी बालों के लिए भी रामबाण है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लंबे, घने और मजूबत बाल पाने के लिए आप किस तरह से देसी घी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

कंडीशनर की तरह करें यूज

देसी घी एक ऐसा ऑर्गेनिक और सस्ता कंडीशनर है, जो बालों को जड़ों से शाइनी व मजबूत बनाता है। खास बात तो यह है कि इसमें कोई कैमिकल नहीं होता, जिससे आपके बाल नेचुरल तरीके से शाइनी होते हैं। इसके लिए 1 टीस्पून जैतून के तेल में 2 टेबलस्पून देसी घी मिक्स करें। फिर इसे एक बोतल में स्टोर करें। फिर जब भी आप बाल तो उसके बाद इसे कंडीशनर की तरह यूज करें। इससे आप बाल मुलायम व चमकदार होंगे।

डैंड्रफ की भी होगी छुट्टी

डैंड्रफ की समस्या से परेशान है और कोई इलाज नहीं मिल रहा तो एक बार देसी घी का नुस्खा ट्राई करके देखें। इसके लिए गुनगुने देसी घी में बादाम तेल मिक्स करके स्कैल्प की मालिश करें और फिर गुलाबजल से अपने बालों को धो लें। हफ्ते में 1-2 बार नियमित रूप से ऐसा करें। इससे आपका डैंड्रफ हफ्तेभर में ही झड़ जाएगा।

बाल की ग्रोथ बढ़ाए

लंबे घने बालों के लिए घी में आंवले का तेल और प्याज का रस मिलाकर लगाएं। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार जरूर करें। घी और तेल लगाने से बाल लंबे व मुलायम होने लगेंगे।

दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा

स्प्लिट एंड्स यानि दो मुंहें से छुटाकारा पाने के लिए गुनगुने देसी घी से बालों की मसाज करें। इसे जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। इसेस दोमुंहे बालों के साथ हेयरफॉल की समस्या भी दूर होगी।

सफेद बालों की समस्या

देसी घी से बालों को पूरा पोषण मिलता है, जिससे सफेद बालों की समस्या भी दूर हो जाती है। इसके लिए गुनगुने घी को अपने सिर पर लगाएं और अपने बालों को 15 मिनट के लिए तौलिए में लपेटें। फिर तौलिया निकाल दें और 15 मिनट बाद शैंपू से बाल धो लें। नियमित ऐसा करने से आपके सफेद बालों की समस्या दूर हो जाएगी।

Content Writer

Anjali Rajput