तेल या शैंपू में मिलाकर लगाएं यह 1 चीज, महीनेभर में बढ़ेगी बालों की ग्रोथ

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 10:06 AM (IST)

झड़ते और रूखे-सूखे बालों की समस्या से आजकल हर कोई परेशान है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग ऑयलिंग, महंगे शैंपू से लेकर घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन किसी से कोई खास फायदा नहीं मिलता। ऐसे में आज हम आपको सिर्फ एक चीज बताएंगे, जिससे महीनेभर में ही बालों की ग्रोथ बढ़ने लगेगी।

तेल या शैंपू में मिलाकर लगाएं सेब का सिरका

तेल में 1/3 चम्मच सेब का सिरका अच्छी तरह मिलाएं और फिर ऑयल मसाज करें। आप चाहें तो शैंपू में भी सिरका मिलाकर बाल धो सकते हैं। इससे बालों को जड़ों से पोषण मिलता है और उनका झड़ना कम होता है।

चलिए आपको बताते हैं कि क्यों फायदेमंद है सेब का सिरका...

बालों को देता है चमक

यह बालों के क्यूटिकल्स को पोषण देता है, जिससे वो मुलायम और शाइनी होते हैं।

सफेद बालों से छुटकारा

एप्पल साइडर विनेगर से कलर पिग्मेंट कम होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है, जिससे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते।

बाल को बनाए घना

शैंपू में सेब का सिरका मिलाकर सिर धोने से बाल घने और मजबूत होते हैं। साथ ही इससे बालों को चिपचिपाहट भी दूर होती है और उन्हें वॉल्यूम मिलता है।

बालों को मिलता है पोषण

शैंपू या तेल में इसे मिलाकर लगाने से स्कैल्प के पोर्स खुल जाते हैं। इससे बालों की जड़ों तक पोषण तेजी से पहुंचता है।

डैंड्रफ भगाए

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो तेल में एप्पल साइडर विनेगर को तेल में मिलाकर लाएं। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कुछ दिनों में ही डैंड्रफ की समस्या दूर होगी।

Content Writer

Anjali Rajput