अब चुटकियों में ठीक हाेंगे पैरों के छाले, अपनाएं ये असरदार टिप्स

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 03:52 PM (IST)

नए जूतों को पहनने से कई बार पैराें में छालों की समस्या हो जाती है, जिसका दर्द कुछ लाेगाें के लिए असहनीय हाे जाता है। आपको पता होना चाहिए कि यह छाले अक्सर तब होते हैं जब त्वचा रगड़, धूप और धूल-मिट्टी का सामना करती है। यदि आपके साथ भी ऐसा है तो अाज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके छालों की समस्या को झटपट दूर कर देंगे।

क्या है ये फायदेमंद टिप्सः-

- छालाें की ऊपरी परत की त्वचा को निकाले बिना इस पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं।

- सेब का सिरका एक बहुत ही शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीफंगल घटक होता है। इसलिए सेब से बने सिरके को शुद्ध अरंडी के तेल में अच्छी तरह मिलाकर पैराें पर लगाएं। इससे छालों में काफी आराम मिलेगा। 

- छालों काे दिन में एक बार 15 मिनट के लिए गर्म पानी में डुबोकर रखें। ऐसा करने पर छालाें से धीरे-धीरे द्रव्य बाहर निकलेगा और ये जल्दी ठीक हो जाएंगे।

- दिन में 2-3 बार छालाें पर एलोवेरा का गूदा लगाएं, इससे छाले भी ठीक हाेंगे और स्किन पर किसी तरह का दाग भी नहीं रहेगा।

- थाेड़ा सा दलिया लेकर उसका चूरा बनाकर एक कपडे में बांध लें। अब इसे छालों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें। 

- छालों में खून आने पर बर्फ का प्रयोग करें। ये रक्त के थक्के को जमाएगा और खून के तुरंत रोकने में मदद करेगा।

Punjab Kesari