सर्दियों में ड्राई स्किन की इस तरह करें देखभाल

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 07:06 PM (IST)

सर्दियों के मौसम में ज्यादातर महिलाएं स्किन ड्राईनैस की समस्या से पहेशान रहती हैं। अगर किसी की त्वचा पहले से ड्राई है तो ठंड का मौसम उसकी स्किन को और रूखा बना देता है। इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा केयर की जाए।

फेशियल ऑयल से करें मॉइश्चराइज

PunjabKesari

ठंड में स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए फेशियल ऑयल  का इस्तेमाल करें। यह स्किन को हमेशा मॉइश्चराइज करता है, जो चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है। चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए आप नारियल तेल, अरंडी का तेल, जैतून का तेल सहित बटरमिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गुनगुने पनी से करें चेहरे की सफाई

PunjabKesari

सर्दियों के मौसम में गर्म पानी से नहाने के कारण चेहरा और ड्राई हो जाता है। इसलिए चेहरे को गर्म की जगह गुनगुने पानी से धोएं। ऐसा करने से चेहरे का नैचुरल ऑयल भी बना रहेगा और उसकी सफाई भी हो जाएगी।

चेहरे को करें स्क्रब 

PunjabKesari

ठंड में स्किन में खुजली और फलाकिंग की समस्या शुरू हो जाती है।  ज्यादातर हाथ और पैरों की त्वचा सर्दियों के मौसम में ज्यादा डैड होती है। इसलिए इस मौसम में स्किन की स्क्रबिंग करना जरूरी है।

लें हैल्दी डाइट

PunjabKesari

सर्दियों में स्किन अपनी नमी खोने लगती है और ड्राई हो जाती है। स्किन को हैल्दी रखने के लिए पानी वाले फल जैसे— स्ट्रॉबरी, अंगूर, चेरी को अपने आहार में शामिल करना चाहिए। इन फलों से शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलते हैं।

न करें यह काम

•सर्दियों के मौसम में ज्यादा साबुन का इस्तेमाल न करें।
•ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचें
•ठंड में चेहरे पर पाऊडर लगाने से बचें।
•अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल न करें।
•स्किन को डिहाइड्रेटेड न रहने दें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Shiwani Singh

Recommended News

Related News

static