बिना कैमिकल्स बालों को एेसे करें स्ट्रेट

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2016 - 02:58 PM (IST)

बाल स्ट्रेट करने का तरीका : खूबसूरत, काले लंबे स्ट्रेट बाल हर महिला की चाहत होते हैं  क्योंकि ये बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं लेकिन पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च कर बाल स्ट्रेट कराना हर किसी के बस में नहीं होता । इसके अलावा स्ट्रे​टनिंग में काम आने वाले कैमिकल्स से बाल डैमेज होने का खतरा भी होता है। एेसे में युवतिया-महिलाएं स्ट्रेट खूबसूरत बालों की चाहत को लेकर मन मसोस कर रह जाती हैं। 
 
लेकिन अब निराश होने की जरूरत नहीं । अगर आप भी बालों को प्राकृतिक तरीके से स्ट्रेट बनाना चाहती हैं तो दही और केले का हेयर पैक ट्राई कर सकती हैं। 
 
सामग्री
 
1 कप दही (बालों की लंबाई के अनुसार)
2अच्छी तरह पके केले
2 टेबलस्पून शहद 
 
लगाने का तरीका  
 
एक कटोरे में कांटे या चम्मच की सहायता से केले को तब तक मसलें जब तक वह अच्छी तरह नरम न हो जाए।  अब इसमें शहद और दही मिलाएं व  मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।  बालों में लगाने के लिए पैक तैयार है।
 
 
अब हाथों की सहायता से इसे अच्छी तरह बालों पर लगाएं। इसे टपकने से बचाने के लिए शावर कैप पहन लें। इस मास्क को एक घंटे तक लगे रहने दें। बाद में शैंपू तथा कंडीशनर से बालों को धो डालें।
 

Content Writer

Tanuja