स्मार्ट और क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करें सीढ़ियों के नीचे की Space

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 01:07 PM (IST)

मंहगाई के इस तौर में अपना खुद का छोटा सा घर खरीदना काफी मुश्किल हैं तो बड़े की घर की ख्वाहिश तो केवल सपना बनकर रह जाती है। अक्सर छोटे घरों में स्पेस की दिक्कत रहती है, जिस वह से घर की डैकोरेशन करने में थोड़ी -बहुत परेशानी भी होती है लेकिन अगर घर को सही और स्मार्ट तरीके से डैकोरेट किया जाए तो छोटे घर को भी बड़ा दिखाया जा सकता है। 

 

घर में बनी सीढ़ियों के नीचे स्पेस बनी होती है। आप इस जगह को स्मार्ट तरीके से यूज कर सकते है। सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट बनवाएं और वहां घर में बिखरी चीजे जैसे मैगजीन, बुक्स, शूज, प्लास्टिक या फिर शोपीस अन्य आदि सामान स्टोर करके रख सकते है। 

 

आज हम आपको सीढ़ियों के नीचे की स्पेट को स्मार्ट तरीके से यूज करने के कुछ बेहतरीन टिप्स बताएंगे जो आपके काम भी आएगे। 

Content Writer

Sunita Rajput