चश्में के कारण नाक पर पड़े निशान को ऐसे हटाएं

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 06:01 PM (IST)

आंखों की रोशनी कमजोर होने पर चश्मा लगाने से नाक पर निशान पडने लगते है। इनके कारण चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मंहगी क्रीमों का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि घरेलू तरीके अपनाकर आप फायदा उठा सकते हैं। 

नींबू 


नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है। त्वचा पर पड़े काले घेरे दूर करने का यह सबसे अच्छा उपाय है। नाक के निशानों से छुटकारा पाना है को रोजाना नींबू का रस नाक पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। इससे धीरे-धीरे काले निशान कम होने लगेंगे। 

सेब का सिरका


एप्पल साइडर विनेगर यानि सेब का सिरका सेहत और ब्यूटी दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है। बराबर मात्रा में पानी और सेब का सिरका मिलाकर नाक पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे निशान हल्के पड़ने शुरू हो जाएगे। 

खीरा


चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए खीरे का इस्तेमाल करें। खीरे को नाक पर रगड़ने से फायदा मिलता है। आप खीरे के रस में टमाटर का रस भी मिला सकते हैं। 

Punjab Kesari