Festive Special: पुरानी चीजों का न समझें बेकार, डैकोरेशन के लिए करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 12:00 PM (IST)

घर में कितनी ही ऐसी चीजें पड़ी रहती है कि जिन्हें पुराना हो जाने पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। मगर नया रंग-रूप देकर आप उन्हें आसानी से काम में ला सकती हैं, खासकर फेस्टिवल सीजन में। जी हां, त्यौहारों के मौके पर आप बाजार से महंगा सामान लेकर आती है लेकिन आप घर में ही पड़ी बेकार चीजों का रियूज करके डैकोरेशन कर सकती हैं। हम आपको ऐसी ही कुछ पुरानी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं तो लगभग घर में होती है और जिसका इस्तेमाल आप सजावट के लिए कर सकती हैं।

 

चलिए आज हम आपको बताते हैं घर को सजाने के लिए कैसे दें पुरानी चीजों को नया रंग-रूप...

पुराने कप

पुराने बेकार पड़े कप को फेंकने की बजाए आप उनका इस्तेमाल कैंडल्स या दीए बनाने के लिए कर सकती हैं। इससे आपको बाजार से महंगी कैंडल्स या दीए खरीदने की भी जरूर नहीं पड़ेगी।

गिटार का रियूज

घर को सजाने के लिए पुराने गिटार का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। गिटार का एक हिस्सा निकाल दें। अब उसके बीच में कुछ छोट-छोटा सामान और लाइट्स लगा दें।

पुरानी प्लास्टिक बोतलें

घर में पड़ी प्लास्टिक की बोतल जब पुरानी हो जाती है तो किसी काम की नही आती है लेकिन आप उसे फेस्टिव डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं। बोतल को कलर करके इनमें प्लांट लगाएं। आप चाहें तो उनमें छोटी लाइट्स की लड़ी डालकर लैंप की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

एग कार्टन

जब अंडे को घर लेकर आती है तो यूज करने के बाद उसकी ट्रे का कोई काम नही होता है। आप इस ट्रे को कलर करके पेड़ पर धागे में बांध कर टांग दे इसमें आप चिड़ियों के लिए खाना रख सकती हैं। इतना ही नही इसे आप कट करके बहुत सुंदर फ्लावर या पेंट करके हैंग वॉल के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

खाली कंटेनर्स

चाय, कॉफी और कुकीज के कंटेनर्स को भी आप चाहें तो दोबारा यूज कर सकती हैं। खाली होने के बाद इन पर अपनी पसंद का कलरफुल कपड़ा या पेपर चिपकाएं और पेंटिंग करके डेकोरेट करने के बाद इसे अपनी स्टडी टेबल पर पेन स्टैंड की तरह यूज करें।

सीढ़ियों का रियूज

पुरानी सीढ़ियों से डैकोरेशन करने के लिए आपको बस अपनी थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखाने की जरूरत है। आप इस तरह आपनी छोटी-मोटी चीजों को रखने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कांच की बोतलें

किचन में पुरानी कांच की बोलतों को अक्सर आप फेंक देती हैं लेकिन आप इसे घर सजाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इन्हें फ्लॉवर पॉट या गार्डनिंग के लिए रीयूज करें। आप इनमें लाइट्स लगाकर भी डैकोरेशन का हिस्सा बना सकती हैं।

बेकार पड़ी कुर्सी और टोकरी का रियूज

अक्सर घर में एक अकेली कुर्सी होती है, जिसका कोई सैट नहीं बचा और जो बैठने लायक भी नहीं रही। मगर उसकी बनावट के कारण अगर आपका फेंकने का मन नहीं हो रहा तो आप फूल-पौधे सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। उसी तरह बेकार पड़ी टोकरी को भी फेंकने की बजाए घर की सजावट के लिए यूज करें।

कद्दूकस में पैंसिल

कद्दूकस घर में अक्सर एक से ज्यादा हो जाते हैं और समझ में नहीं आता कि उन्हें कहां रखा जाए। कोई भी पुराना कद्दूकस पैंसिल या चम्मच रखने का बढ़िया पात्र बन सकता है। बस यह तय करने की देर है कि इसे कहां लगाया जाए। रसोई में चम्मच रखना है तो इसके हैंडल में तौलिया लटकाया जा सकता है। अगर बच्चों के कमरे में पैंसिल रखनी है तो हैंडल का इस्तेमाल कोई खिलौना लटकाने या रिबन लटकाने के काम में किया जा सकता है।

वाइन कोर्क

वाइन कोर्क को बाहर फेंकने की बजाए आप उसका इस्तेमाल कर घर को डैकोरेट कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने की जरूरत है।

Content Writer

Anjali Rajput