बेकार पड़े कप को एेसे करें रियूज!(Pix)

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 03:58 PM (IST)

किचन में अक्सर कप धोते हुए टूट जाते हैं जिन्हें हम कचरा समझ कर फैंक देते हैं। आप चाहें तो इन्हें दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इन टूटें हुए कपों से आप कई चीजें बना सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि टूटे हुए कप से क्या-क्या बन सकता है। 


1. सिक्के रखने के लिए

खुले पैसे होने पर हम उन्हें किसी ड्रॉर में रख देते हैं। बाद में इन सिक्कों को ढूंढने में बहुत परेशानी होती है। इसके लिए एक कप रख लें जिसमें सिक्के डालें। एेसा करने से आपको इन्हें ढूंढने में आसानी होगी।

2. बीज बोएं

आप चाहें तो इन कपों में मिट्टी भरकर धनिया और पुदीना के बीज बो सकती है। इश तरह से आप बेकार कप को दोबारा इस्तेमाल कर सकती है। 

3. टूथब्रश होल्डर

दही वाले कपों को धो कर सुखा लें। इन्हें बाथरूम में टांग दें। आप इसमें टूथब्रश रख सकती है। समय-समय पर इन कपों को बदलते रहें।


4. टी कप कैंडल्स
 

टुटे हुए कप को आप टी कप कैंडल्स की तरह इस्तेमाल कर सकती है। यह देखने में भी सुंदर लगते है और इससे कप भी रिसाइकल हो जाएगे। 

Punjab Kesari