बिना डियो-परफ्यूम के गायब करें पसीने की बदबू

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 06:40 PM (IST)

पंजाब केसरी(ब्यूटी): गर्मी में पसीना आना जाहिर सी बात है। लगातार पसीने आने की वजह से कई बार अंडरआर्म से बदबू आने लगती है। जो कई लोगों के सामने शर्मिंदी का कारम बनती है। इसको दूर करने के लिए लोग कई तरह के  डियो, परफ्यूम का इस्तेमाल करते है, जिनसे और ज्यादा पसीना आता है। ऐसे में घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके आप पसीने की बदबू को दूर कर सकते है। इससो आपको  डियो-परफ्यूम पर ढेरों रूपए भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। 


- पुदीने के पत्ते

पुदीने के पत्ते पानी में उबालकर छान लें। फिर नहाने के पानी में इसका इस्तेमाल करें।इससे पसीने की बदबू दूर रहेगी।
 
- नींबू का रस

आप चाहे तो पानी में नींबू मिलाकर भी नहा सकते है। इसके अलावा आपको जहां ज्यादा पसीना आता है वहां नींबू का रस रगड़े। 

- खीरे के टुकड़े

नहाने के बाद अपने आर्मपिट पर खीरे के टुकड़े रगड़ने से बैक्टीरिया खत्म होते है और पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता है। 

- एंटी-बैक्टीरियल साबुन

नहीते समय एंटी-बैक्टीरिअल साबुन का इस्तेमाल करें। यह साबुन पसीना पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म करके बदबू से छुटकारा दिलाते है। 

- बेकिंग सोडा

बेकिंग सोड़ा शरीर से पसीने को सोखकर शरीर को कई घंटो तक बदबू से दूर रखता है। 1 चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू के रस में मिलाएं ज्यादा पसीने वाली जगह पर लगाएं। 
 

Punjab Kesari