आंखों का मेकअप उतारते समय बरते सावधानियां

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 04:50 PM (IST)

पंजाब केसरी(ब्यूटी)- मेकअप से आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है। घर से बाहर जाने से पहले लड़कियां मेकअप किए बिना घर से नहीं निकलती लेकिन हर वक्त आंखों पर मेकअप करके रखने से इनकी कुदरती खूबसूरती छिन जाती है। आइशेड़ो और आइलाइनर साफ करने में लड़कियां आनाकानी करती हैं, जो गलत है। इसे हटाते वक्त कुछ सावधानियां बरतने के लिए खास टिप्स को फॉलो करना भी बहुत जरूरी है। 

1. मेकअप साफ करते समय न खोले आंखें
आंखों को साफ करने के लिए पहले इन्हें बंद कर लें। अब हल्के हाथों से आइलिड को किनारों को अंदर से बाहर की तरफ साफ करें। इसके लिए कॉटन का इस्तेमाल करें। इससे आंखों को कोई नुकसान नहीं होगा।

2. आंखे न रगड़ें
आंखें रगड़ने की गलती न करें इससे जख्म होने का डर रहता है। हमेशा सॉफ्ट कपड़े से ही इनको साफ करें। 

3. नारियल तेल है बैस्ट
कॉटन पैड पर थोड़ा-सा नारियल का तेल लगा कर मेकअप साफ करने में परेशानी नही होती। 

4. गुलाब जल
गुलाब जल आंखों के लिए बैस्ट है। इससे आंखें ठंड़ी रहती हैं और किसी तरह की इंफैक्शन भी नहीं होती। 

5. पानी से चेहरा धोएं
मेकअप हटाने के बाद पानी से चेहरा जरूर धोएं।

Punjab Kesari