कॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं यूज तो बरतें ये सावधानियां

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 06:32 PM (IST)

भले मार्किट में ढेर सारे डिजाइन से फ्रेम मौजूद हैं, मगर फिर भी कुछ लोग चश्मा लगाने से कतराते हैं, खासतौर पर लड़कियां। पिछले कई समय से चश्मे की जगह आज का युवा कॉन्टैक्ट लैंस लगाना ज्यादा पसंद करता है। कॉन्टैक्ट लैंस चाहे नंबर का हो या फिर आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए अलग-अलग रंग के लैंस, इन्हें लगाते वक्त सावधानी बरतना जरुरी है। चलिए आज बात करते हैं कॉन्टैक्ट लैंस लगाते वक्त और उतारने के बाद इनकी देखभाल से जुड़ी कुछ खास बातें...

चश्मा लगाने से ज्यादा आरामदायक

आप जब दूसरों को कॉन्टैक्ट लैंस लगाता देखते हैं, शायद आपको लगता होगा लैंस लगाना कितनी बड़ी मुसीबत है। मगर शुरु-शुरु में यह मुश्किल दिखने वाला काम धीरे-धीरे आसान लगने लगता है। साथ ही चश्में से ज्यादा इन्हें लगाना आरामदायक रहता है। खासतौर पर गर्मियों में, जब पसीना आपका बुरा हाल कर देता है।

पहले और आज  के लैंस

आज से कुछ साल पहले कॉन्टैक्ट लैंस थोड़े हार्ड मटीरियल के होते थे, जिन्हें लगाना थोड़ा मुश्किल काम था, मगर विज्ञान ने जैसे-जैसे तरक्की की, वैसे-वैसे हार्ड लैंस की जगह बहुत ही सॉफ्ट मटीरियल के लैंस मार्किट में मिलने लगे। मटीरियल के साथ-साथ इन लैंसेस की क्वालिटी भी डिफ्रेंट हैं, जैसे कि एक हफ्ते तक चलने वाले लैंस या फिर एक महीना या 6 महीने तक इस्तेमाल होने वाले लैंस।

लैंस पहनने से पहले जरुर बातें...

-लैंस पहनने और उतारने से पहले आपके हाथ एक दम साफ होने चाहिए। 
-लैंस आंखों में डालने से पहले उसके साथ मिले सॉल्यूशन के साथ उन्हें साफ जरुर करें।
-लैंस की कुछ बूंदे उन पर डालकर एंटी-क्लॉक वाइस घुमाएं, उसके बाद ही उन्हें आंखों पर अप्लाई करें। 
-पहनने के बाद आंखों को ऊपर-नीचे, इधर-उधर घुमाना न भूलें।

लेंस पहनना है एक कला

जब भी कॉन्टैक्स लैंस खरीदें, इसे किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह के बगैर मत लें। जिनसे भी लैंस लें, उनसे इसे पहनने का पूरा तरीका सीखें। एक बार यदि आपको इन्हें पहनना आ गया तो आपके लिए किसी भी शादी-ब्याह, ऑफिस या फिर किसी भी खास जगह पर जाने के लिए चश्मा नहीं पहनना पड़ेगा। यहां तक कि घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए कॉन्टैक्ट लेंस पहन कर ट्रैकिंग, सर्फिंग, स्केटिंग इत्यादि करना बेहद आसान हो जाता है।

लैंस पहनते वक्त और बाद में सावधानियां

-यदि आपको आंखों में किसी तरह की इंफेक्शन रहती है तो कॉन्टैक्ट लैंस का उपयोग न करें तो बेहतर होगा।

-लैंस को कभी भी सादे पानी या फिर कपड़े से साफ न करें।

-एक्सपायर हो चुके लैंस का उपयोग बिल्कुल न करें।

-7 घंटे से ज्यादा लैंस पहनने की भूल न करें।

-अपने पास लैंस कवर और सोल्यूशन हमेशा रखें।

-सोने से पहले इन्हें रिमूव करना न भूलें।

-लैंस लगाने से आंखे भारी न हो, इसके लिए हर 1 घंटे बाद खासतौर पर आंखों को 5-7 सेंकेंड के लिए जरुर झपकें।

-लैंस होल्डर को भी साफ रखें।

-मेकअप करने से पहले कॉन्टैक्ट लैंस वीयर करें।

-लैंस होल्डर सूख जाने के बाद ही लैंस उसमें रखें। 

Content Writer

Harpreet