खुद ही करें मिरर की डैकोरेशन, घर को बनाएं Good look

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 06:54 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: मिरर का इस्तेमाल हर घर में चेहरा देखने के लिए किया जाता है। इसलिए हम लोग मार्किट से अलग-अलग डिजाइन के मिरर खरीद कर लाते है। मिरर केवल चेहरा देखने के लिए ही नहीं बल्कि घर की दीवारों को सजाने में भी काम आता है लेकिन बाजार में पैसे खर्च कर मिरर लाने के बजाएं आप घर पर इनको डैकोरेट कर सकते है और घर में सजा सकता है। इससे आपके पैसे तो बचेंगे ही साथ ही आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आज हम आपको स्टारबर्स्ट की मदद से मिरर की सजाने का आसान सा तरीका बताएंगे, इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करने पड़ेंगी साथ ही आपके मिरर की डैकोरेशन भी हो जाएगी। फिर आप इसको घर की किसी भी दीवार पर लगा सकते है। 


जरूरी सामग्री 

- क्लोथ पिन्स
- शीशा (गोल शेप में कटा हुआ)
- ग्लू 
- स्टोन्स( अलग-अलग रंगों के) 

बनाने की विधि 


1. इसको बनाने के लिए सबसे पहले क्लोथ पिन्स मिरर के चारों तरफ लगा दें। 
2. अब ग्लू की मदद इन पिन्स को मिरर पर चिपा दें, ताकि यह निक न पाएं।
3. पिन्स पर अलग-अलग रंगों के स्टोन लगा दें। स्टोन को इस तरह से लगाएं कि यह क्लोथस्पिन्स एकदम से कवर हो जाएं। 
4. बस अब बनकर तैयार है आपका स्टारबर्स्ट मिरर। अब आप इसको अपने घर की किसी भी दीवार पर सजा सकते है। 

Punjab Kesari