फटे दूध के पानी से बनाएं नाइट फेस सीरम, स्किन रहेगी खूबसूरत और जवां

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 12:59 PM (IST)

महिलाओं को किचन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें दूध का फटना भी एक आम समस्या है। ऐसे में महिलाएं इस फटे दूध का पनीर बनाने के बाद इसका पानी फेंक देती है। मगर स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह पानी हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। जी हां, आप इसे फटे दूध के पानी से नाइट सीरम बना सकती है। चलिए आज हम आपको फटे दूध के पानी से सीरम बनाने व लगाने तरीका और इसके फायदे बताते हैं...


चलिए जानते हैं फटे दूध से नाइट सीरम बनाने का तरीका व फायदे

 

नाइट सीरम बनाने का तरीका

. अगर दूध फटा हुआ है तो इसे छन्नी से छानकर पानी अलग करें।
. अगर आपको सीरम दूध फाड़कर बनाना है तो इसे पैन में डालकर गर्म करें।‌‌‌
. अब इसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं।
. दूध फटने पर इसे ठंडा कर लें।
. फिर दूध का पानी छानकर अलग बाउल में डालें।
. अब इसमें 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन, चुटकीभर हल्दी और चुटकीभर नमक मिलाएं।
. सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।
. आपका नाइट सीरम बनकर तैयार है।
. इसे आप 2-3 दिन यूज कर सकती हैं।
  ​

PunjabKesari

नाइट सीरम इस्तेमाल करने का त‌रीका

. सबसे पहले फेसवॉश से चेहरा धोकर साफ करें।
. अब कॉटन बॉल में दूध का सीरम लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
. अब हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे पूरे चेहरे पर फैलाएं।
. इसे पूरी तरह से सूखने दें।
. 5-10 मिनट के बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।
. इसके अलावा आप इसे रातभर लगाकर सो जाएं।
. अगली सुबह ताजे पानी से मुंह धोएं।

PunjabKesari

दूध नाइट सीरम लगाने के फायदे

. फटे दूध के पानी में लैक्टिक एसिड और कई पोषक तत्व होते हैं। ऐसे में यह त्वचा को गहराई से पोषित करता है।
. इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा की रंगत निखरकर आती है।
. त्वचा पर पड़े दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, झाइयां, काले घेरे आदि दूर होने में मदद मिलती है।
. त्वचा का रूखापन दूर होकर स्किन मॉइस्चराइज होती है।
. सनटैन की समस्या दूर होकर स्किन पर नेचुरल व बेदाग ग्लो आता है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static