Milk wax से करें बॉडी के अनचाहे बाल दूर

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 04:56 PM (IST)

वैक्स बनाने की विधि :  कुछ लोग त्वचा पर अनचाहे बालों को साफ करने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेते हैं लेकिन बहुत सी लड़कियों को यह सूट भी नहीं करती। कई बार तो बार-बार वैक्सिंग करने से त्वचा भी काली पड़ने लगती है। ऐसे में अगर त्वचा के बालों को साफ न किया जाए तब भी खूबसरती खराब सी हो जाती है। नैचुरल तरीक से घर पर ही वैक्स बनाकर इस्तेमाल की जाए तो इससे त्वचा भी काली नहीं पडेगी।   वैक्सिंग के बाद होने वाली परेशानियों से यूं पाएं निजात

 

जरूरी सामान

 बेकिंग सोड़ा 1/2 टीस्पून
 जिलेटिन पाउडर (फ्रूट पाउडर) 2 टेबलस्पून
 खीरे का रस 1 टेबलस्पून
 दूध 2 टेबलस्पून

 

इस तरह करें इस्तेमाल


1. एक बाउल में सारी सामग्री को मिक्स कर लें। 
2. इस सामग्री को एक माइक्रोवेव बाउल में डालकर 10-12 सैकेंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें।   आप भी करवाती है बिकनी वैक्स तो जरूर करें ये काम

3. इसको ब्रश की मदद से त्वचा पर लगाएं। 
4. जब यह सूख जाए तो इसे पील मास्क की तरह खींच कर ध्यान से उतार लें। 
5. इससे त्वचा के बाल और डैड स्किन उतर जाएगी। 
6. इसे वैक्सिंग मास्क को महीने में 3 बार इस्तेमाल करें।
7. नैचुरल वैक्सिंग से धीरे-धीरे बाल कम होने शुरू हो जाएंगे। 
8. इस होममेड वैक्स से त्वचा काली भी नहीं पड़ेगी। 

Punjab Kesari