पार्लर से नहीं, घर पर बनी वैक्स से करें बालों को Remove

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 10:23 AM (IST)

Hair Remove : लड़कियां अक्सर अपने हाथों और चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए पार्लर जानकर वैक्सिंग का सहारा लेती है, जिसमें खर्चा भी बहुत आता है। महीने में वैक्सिंग 2-4 बार करवाना काफी मुश्किल होता है। तो क्यों न ऐसे में आप घर पर नैचुरल वैक्सिंग बनाकर उससे अनचाहें बालों को दूर करें। इससे आपका समय भी बचेगा और खर्चा भी नहीं आएगा। आज हम आपको घर पर वैक्सिंग बनाने और उसे इस्तेमाल करने का तरीका बताते है। 

 

जरूरी सामग्री 

1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
1 चम्मच जिलेटिन पाउडर (gelatin powder)
1 चम्मच कच्चा दूध
1 चम्मच खीरे का रस

 

वैक्स बनाने का तरीका 

सबसे पहले इन चारों चीजों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस कटोरी को माइक्रोवेव में 15 सैकेंड के लिए रख दें। माइक्रोवेव से निकाल कर इसे फिर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद अपने हाथों पर लेप की तरह लगाएं। इसे वैक्स की तरह हाथों से रिमूव करें। इससे हाथों और शरीर पर मौजूद अनचाहें बाल आसानी से निकल जाएगे। 

Punjab Kesari