DIY Remedies: सर्दियों में होठों को सॉफ्ट बनाएगा कोकोनट लिप बाम

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 09:16 AM (IST)

सर्दियों का मौसम अपने साथ बहुत-सी परेशानियों को लेकर आता है। इनमें से रूखे-सूखे और फटे हुए होंठों की प्रॉब्लम भी एक है। बाजार में मिलने वाले लिप बाम होठों को काफी हद तक मुलायम बना सकते हैं लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से होंठ काले हो जाते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप होममेड लिप बाम का इस्तेमाल करें। चलिए जानते हैं नारियल तेल से लिप बाम बनाने का आसान तरीका, जो न सिर्फ होंठों को खराब होने से बचाएगा बल्कि इससे उनकी नमी भी बरकरार रहेगी।

 

1. कोकोनट ऑयल और ऑलिव ऑयल
सामग्री:-
कोकोनट ऑयल- 1 टेबलस्पून
ऑलिव ऑयल- 1 टेबलस्पून
कारनौबा वैक्स- 1 टेबलस्पून

लिप बाम बनाने का तरीका-
सबसे पहले नारियल तेल, ऑलिव ऑयल और कारनौबा वैक्स को हल्की आंच में पिघला लें। अब इसे एक कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें। अब आप जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

2. कोकोनट ऑयल और शिया बटर
सामग्री:-
कोकोनट ऑयल- 1 टेबलस्पून
कारनौबा वैक्स- 1 टेबलस्पून
शिया बटर- 1 टेबलस्पून

लिप बाम बनाने का तरीका-
कोकोनट ऑयल, कारनौबा वैक्स और शिया बटर को धीमी आंच पर पिघला लें। जब यह मिक्स हो जाए तो इसे किसी कंटेनर में डालकर ठंडा कर लें। इसके बाद रोजाना इसका इस्तेमाल लिप बाम की तरह करें। इससे आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।

3. कोकोनट ऑयल और जोजोबा ऑयल
सामग्री:-
कोकोनट ऑयल- 1 टेबलस्पून
जोजोबा ऑयल- 5-6 बूंदें

लिप बाम बनाने का तरीका-
कम आंच पर सबसे पहले नारियल का तेल गर्म करें। नारियल तेल पिघलाने के बाद इसमें जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें डालें और दोबारा गर्म करें। फिर इसे किसी कंटेनर में रख कर ठंडा करें। अब आप जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput