सूजन की वजह से चेहरा दिखता है मोटा तो लगाएं गाजर फेसपैक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 02:34 PM (IST)

गाजर हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होती है। गाजर की सब्जी खाना और गाजर का जूस पीने से शरीर को बहुत से फायदे होते हैं। वहीं गाजर आपकी स्किन के लिए भी उतनी ही लाभकारी होती है, स्किन के लिए गाजर तो मानो जैसे वरदान हो। इससे आपकी स्किन को ढेरों फायदे होते हैं। आज कल हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन ग्लो करे और इसके लिए वो मार्केट के प्रोडक्टस का यूज करती है जिससे स्किन धीरे-धीरे खराब होने लगती हैं वहीं इसमें तो कोई शक नही हैं कि स्किन के लिए अगर आप होमेमड चीजों का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी स्किन हेल्दी भी रहेगी है और आपकी स्किन पर कोई इफेक्ट भी नहीं होता है। तो चलिए आज हम आपको घर पर गाजर का फैसपैक बनाने की विधि बताते हैं। 

स्किन पर गाजर लगाने के फायदे

1. हर एक  स्किन प्रॉब्लम्स को करे दूर
2. गाजर में पाए जाते हैं भरपूर  विटामिन्स और मिनरल्स
3. ये हमारी स्किन को खराब होने से बचाता है
4.  त्वचा को फिर UVA किरणों से बचाते हैं
5.  सन टैन को भी हटाने में काफी मदद करती है 


हर स्किन टाइप के लिए यूजफुल है गाजर का फेस पैक 

गाजर के फेस पैक में एक खासिअत ये होती है कि ये हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट होता है। चाहे आपकी स्किन ड्राई है, चाहे ऑयली है और चाहे आपकी स्किन 
कॉम्बीनेशन है गाजर का फैस पैक हर एक स्किन टाइप के लिए बेस्ट है। आज हम आपको हर स्किन टाइप के लिए गाजर का फेस पैक बताएंगे। 

ऑयली स्किन के लिए 

ऑयली स्किन के लिए गाजर का फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए

1. पहले आप गाजर को काट लें
2. फिर उस कटे हुए टुकड़ों से आप उसका रस निकाल लें
3. फिर गाजर के रस में बेसन , दही और नींबू का रस मिलाएं और अच्छे से मिला लें
4. फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और बाद में पानी  से धो लें। 

ड्राई स्किन के लिए 

ड्राई स्किन के लिए गाजर का फेसपैक इसलिए बहुत कारगर साबित होता है क्योंकि ये आपकी ड्राई हुई स्किन पर एक मॉइश्चराइज के रूप में काम करता है। ड्राई स्किन के लिए पैक बनाने के लिेए आपको चाहिए 

1. गाजर को पहले अच्छे से पीस लें
2. फिर उसमें शहद मिलाएं 
3. शहद मिलाने के बाद उसमें एक चम्मच दूध मिलाएं
4. इसे अपने चेहरे पर लगा लें और तकरीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से इसे धो लें। 


कॉम्बीनेशन स्किन के लिए 

अब हम आपको कॉम्बीनेशन स्किन के लिए गाजर का फैस पैक बनाना बताते हैं। 

1. गाजर लें उसको गूदे में तबदील कर लें
2. इस गाजर के गूदे में शहद डालें, दही डालें और अंडे का सफेद भाग डालें
3. इन सब को अच्छे से मिला लें और फेस पैक बना लें। 
4. अपनी स्किन पर लगाने के बाद इसे तकरीबन 5 मिनट तक छोड़ दें और फिर पैक सूखने के बाद इसे अच्छे सो धो लें। 

आप चाहे तो गाजर में चुकंदर भी एड कर सकती हैं, आलू भी एड कर सकती हैं एपप्ल विनेगर से भी गाजर का फेसपैक बना सकती हैं। 

 गाजर पैक के फायदे

1. स्किन करेगी ग्लो
2. अतिरिक्त ऑइल को सोखे
3. डार्क सर्कल की समस्या दूर होगी
4. झाइयां और पिग्मेंटेशन दूर करने में भी गाजर का पैक मददगार है
5. खुरदुरी त्‍वचा को हटाए
6. चेहरे की सूजन कम करे

Content Writer

Janvi Bithal