खुद ही बनाएं ये बैग्स, फूड्स रहेंगे बिल्कुल Fresh!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 02:27 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: किसी टूर पर जाते समय हम अपने साथ खाने-पीने की सारा सामान बांध कर चलते है, ताकि रास्ते में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। परन्तु प्लॉस्टिक के लिफाफों में चीजों को ज्यादा देर तक नहीं रखा जा सकता, इनमें स्मैल सी आने लगती है। वहीं ज्यादा प्लॉस्टिक यूज भी होता है। आज हम आपको एक अच्छा आईडिया बताएंगे, जिसकी मदद से आप फूड्स को ज्यादा समय तक सैफ रख सकते है और इससे प्लॉस्टिक का यूज भी नहीं होगा। आइए जानते है फूड्स सैफ बैग्स बनाने का आसान तरीका।

 

जरूरी सामग्री 

- फूड्स सैफ फैब्रिक 
- रिबन
- चिपकने वाला वेल्क्रो


बनाने का तरीका 

1. सबसे पहले चौकोर आकार में फूड्स सैफ फैब्रिक को काट लें। फिर इसको उल्टा करके फोल्ड कर लें। 

2. फोल्ड करने के बाद इसको सिलाई मशीन की मदद से पॉकिट शेप में तीन तरफ से सिल लें। इसका ईपरी हिस्सा ऐसे ही रहने दें। 

3. अब इसके ऊपरी भाग को माप कर रिबन को काट लें। फिर इस कटे रिबन को अंदर की तरफ सिल दें। 

4. अब बैग को बंद करने के लिए इसके नीचे वाले हिस्से पर चिपकने वाला वेल्क्रो चिपका दें। बस बनकर तैयार है आपको फूड्स सैफ बैग। ऐसे ही 2-4 बैग्स बना लें। इनमें आप खाने पीने की कई चीजों को रख सकते है।

Punjab Kesari