Lockdown Creativity: बेकार पड़ी पुरानी जुर्राबों से बनाएं फ्लॉवर

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 04:00 PM (IST)

लॉकडाउन के कारण अगर आप भी घर बैठें-बैठें बोर हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए एक मजेदार आइडिया लेकर आए हैं। इस दौरान आप अपने बच्चों के साथ मिलकर अपनी क्रिएटिविटी को ओर भी निखार सकते हैं। दिनभर टीवी, फोन पर अपना टाइम खराब करने की बजाए आप बच्चों को क्रिएटिव चीजें बनाना सीखा सकते हैं, जैसे बेकार पड़ी जुराबों से फ्लॉवर।

इससे ना सिर्फ आपको व उन्हें अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि इसे आप डैकोरेशन के लिए भी यूज कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं, पुरानी जुबारों से नए ऑर्टिफिशयल फूल बनाने का तरीका

फ्लॉवर बनाने के लिए जरूर सामान

- मोजे (Socks)
- पिन्स (Safety Pins)
- लकड़ी स्टीक (Wooden Dowels or Skewers)
- गुलदान (Vase)
- एक फीता (Ribbon)

PunjabKesari

फ्लॉवर बनाने का तरीका

1. सबसे पहले जुराबों को मोड़ लें।
2. इसके बाद जुराबों को रोल करें। इसे एक छोर पर कसकर रखें और दूसरे पर ढीला
3. अब आप देखेंगे कि ऊपर से फ्लॉवर शेप बन गई है।
4. जब फूल की शेप बन जाए तो इसे पिन्स से फिक्स कर दें।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप चाहें तो इस तरह भी पुरानी जुराबों का इस्तेमाल करके फ्लॉवर बना सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static