लंबी और घनी पलकों के लिए घर पर बनाएं ये असरदार होममेड सीरम
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:27 PM (IST)

नारी डेस्क: आंखें चेहरे की सबसे खास खूबसूरती होती हैं। लेकिन अगर पलकें छोटी, पतली या कमज़ोर हों तो आंखों का आकर्षण अधूरा लगता है। घनी और लंबी पलकें न केवल आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाती हैं, बल्कि आपके पूरे लुक को निखार देती हैं। यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं आईलैश एक्सटेंशन या फेक आईलैशेस का सहारा लेती हैं। हालांकि, यह तरीका महंगा होने के साथ-साथ लंबे समय तक टिकता भी नहीं है। अगर आप नेचुरल तरीके से ही अपनी पलकों को घना और लंबा बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए एक घरेलू नुस्खा है होममेड आईलैश सीरम। यह सीरम आसान सामग्री से तैयार होता है और लगातार इस्तेमाल करने पर सिर्फ 15 दिनों में असर दिखाने लगता है।
होममेड आईलैश सीरम बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री
इस सीरम को बनाने के लिए आपको चाहिए –
3 लौंग
1 चम्मच मेथी के बीज
2 विटामिन ई कैप्सूल
2 चम्मच कैस्टर ऑइल
2 चम्मच नारियल का तेल
ये सारी चीजें आसानी से आपके घर की रसोई या मेडिकल स्टोर में मिल जाएंगी। खास बात यह है कि इसमें मौजूद हर इंग्रीडिएंट पलकों की ग्रोथ और उनकी मजबूती के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
सीरम बनाने का आसान तरीका
सबसे पहले 2 चम्मच पानी लें और उसमें लौंग और मेथी के बीज डाल दें। इन्हें करीब 20 मिनट तक भिगोकर छोड़ दें। इससे दोनों की अच्छाई पानी में घुल जाएगी। अब इनको छानकर निकाल दें और बचा हुआ पानी इस्तेमाल करें। इसके बाद 2 विटामिन ई कैप्सूल फोड़कर उनका तेल इस पानी में मिला लें। अब इसमें 2-2 चम्मच कैस्टर ऑइल और नारियल का तेल डालें। सबको अच्छी तरह मिलाकर एक छोटे कंटेनर या ड्रॉपर बोतल में भर लें। यही आपका होममेड आईलैश सीरम है।
कब और कैसे करें इस्तेमाल?
इस सीरम को रात के समय सोने से पहले लगाना सबसे अच्छा रहता है। आप चाहें तो किसी पुराने मस्कारा ब्रश को अच्छी तरह साफ करके इस्तेमाल कर सकती हैं, या फिर अपनी उंगलियों से भी पलकों पर हल्के हाथों से लगा सकती हैं। इसे रोज़ाना 15 से 20 दिन तक लगातार लगाएं। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि पलकें न सिर्फ घनी हो रही हैं, बल्कि उनकी लंबाई भी बढ़ रही है।
पलकों के साथ-साथ आईब्रो पर भी असर
इस सीरम की खासियत यह है कि यह सिर्फ आईलैशेज के लिए ही नहीं बल्कि आईब्रो यानी भौहों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद है। अगर आपकी भौहें पतली हैं या उनमें गैप है तो इस सीरम को वहां भी लगाया जा सकता है।
इस सीरम के फायदे क्यों हैं खास?
लौंग: इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पलकों को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनाते हैं।
मेथी के बीज: इनमें मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
विटामिन ई: यह नेचुरल मॉइस्चराइज़र है, जो पलकों को पोषण देकर टूटने से बचाता है।
कैस्टर ऑइल: यह पलकों की जड़ों को मजबूत करके तेजी से बढ़ाता है।
नारियल का तेल: पलकों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।
नतीजे कब दिखेंगे?
अगर आप इस सीरम का इस्तेमाल रोज़ाना करेंगे तो करीब 10 से 15 दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। पलकें पहले से घनी और लंबी नजर आने लगेंगी। हां, असर बनाए रखने के लिए इसे रेगुलर यूज़ करना ज़रूरी है।
अगर आप भी अपनी आंखों की खूबसूरती को नैचुरल तरीके से बढ़ाना चाहती हैं तो इस घरेलू सीरम को ज़रूर ट्राई करें। यह न केवल किफायती है बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के शानदार रिजल्ट देता है