मोजे की मदद से बनाएं donut hair bun

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 04:16 PM (IST)

ब्यूटी: किसी पार्टी या फंक्शन में जाते समय हम लोग आउटफिट का चुनाव तो कर लेते है लेकिन फिर बात आती है हेयर स्टाइल की, जो आसानी से बन भी जाएं अच्छा भी लगे है। अगर आपकी भी हर बार यही टेंशन होती है तो आज हम आपको एक आसान सा बन बनाना सिखाएंगे, जिसको आप ट्रैडिशनल आउटफिट के साथ ही नहीं बल्कि वेस्टर्नवियर के साथ बना सकती है और स्टाइलिश दिख सकती है। इतना ही कॉलेज गर्ल भी इस हेयरस्टाइल को आसानी से कैरी कर सकती है। इसको डोनट बन कहा जाता है। जरूरी नहीं इसके लिए आपको डोनट ही चाहिए। आइए जानते है डोनट बन बनाने का आसान तरीका। 

 

जरूरी सामग्री 

- मोेजे   

बन बनाने का तरीका 

1. बन बनाने के लिए एक मोजा लें इसके बॉर्डर को काटकर रोल करके हेयर बैंड बना लें। 


2. अब इसे हेयर बैंड की तरह अपने बालों पर पहने। बालों की पोनीटेल बना लें। 

 

3. पोनीटेल को ऊपर की तरफ स्ट्रेट पकड़ लें। अब अपने बालों को हेयर डोनट के में रोल करें। अब बालों को अच्छी तरह से पिन-अप कर लें। 

 

4. बस बन गया आपका डोनट बन। अब अपने बालों को जैसे मर्जी हिलाएं ये ऐसा का ऐसे ही टिका रहेगा। 

Punjab Kesari