गर्दन का कालापन होगा दूर, अपनाएं पक्का और असरदार नुस्खा

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 02:59 PM (IST)

गर्दन साफ करने के उपाय : गर्मियों शुरू होते ही लड़कियां ढीले-ढीले और डिप नेक के ड्रैसेज पहनना शुरू कर देती हैं लेकिन गर्दन का कालापन डिप नेकलाइन की ड्रैस पहनने में रूकावट बनता है। ऐसे में लड़कियां बहुत से ट्रीटमेंट और ब्यूटी प्रॉड्क्ट का सहारा लेती है, जिसका गर्दन का कालापन भी फिर दूर नहीं होता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर गर्दन का कालापन दूर कर सकती है।  सिर्फ 3 आसान स्टेप से पाएं गर्दन के कालेपन से छुटकारा

 

जरूरी सामग्री 

1 चम्मच मुलैठी पाउडर 


1 चम्मच ग्लिसरीन 


1 चम्मच दूध      

इन तरीकों से कम करें गर्दन का कालापन


बनाने का तरीका  

सबसे पहले इन सब चीजों के एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्सचर तैयार कर लें। फिर इसे गर्दन पर लगाकर 7-8 मिनट तक स्क्रब करें और 20 मिनट बाद इसे साफ कर लें। इससे गर्दन का कालापन दूर होता है। 

Punjab Kesari