फूलों को लंबे समय तक ऐसे रखें तरोताजा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 06:09 PM (IST)

खिलखिलाते फूलों को देख हर किसी का मन खिल उठता हैं। इससे आपका सारा दिन फूलों की ताजगी की तरह खुशनुमा गुजरता है। बहुत सारे लोग, दूसरे को तोहफे के रूप में फूलों का गुलदस्ता ही भेंट करते हैं लेकिन कुछ समय बाद ये फूल मुरझाने लगते हैं। तब ना चाहते हुए भी इन्हें बाहर फैंकना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप इन्हें लंबे समय तक तरोताजा रख सकते हैं। 

- सबसे पहली बात तो यह है कि फूल खरीदते समय वहीं फूल खरीदे जो ज्यादा लंबे समय तक फ्रैश रहते है। 

- विंटर सीजन में गुलाब के फूलों से बना गुलदस्ता ही खरीदें। गुलाब के फूल एक सप्ताह तक ताजे रहते हैं। इसी के साथ इन्हें ठंडे पानी में रखें।
 
- बहुत से रंगों और किस्मों के फूल एक ही गुलदस्ते में न सजाएं। इससे जो जल्दू मुरझाने वाले फूल दूसरों को भी खराब कर देगें। 

- गुलदस्ते को को कमरे में ऐसी जगह न रखें, जहां सीधी धूप आती हो।
 

Punjab Kesari