अपनाएंगे ये तरीके तो बच्चे जरूर सुनेंगे अपनी बात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 11:22 AM (IST)

बच्चे साफ मन के होते हैं, आप जिस तरह से उनसे बात करेंगे वह भी आपको उसी तरीके से जवाब देंगे। आपके स्वभाव का उन पर बहुत असर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि वह आपकी बात को इग्नोर न करके पूरी तरह से आपकी बात माने तो इसके लिए आपको भी अपनी बोलचाल का तरीका बदलना पड़ेगा। आइए जानें किस तरीके से आप बच्चों से करें बात ताकि वह आपकी बात मान सके। 

 

 

प्यार से समझाएं तरीके
यह बात आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि अगर आप प्यार से बच्चे को समझाएंगे तो वह आपकी बात जरूर सुनेगा। आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं, जिससे आप उन्हें उठने-बैठने का तरीका समझा सकते हैं। अगर टीवी देखना है तो पहले होमवर्क करो, अगर घूमने जाना है तो पहले मम्मी की मदद करो आदि। 


अनुशासन होना जरूरी
बच्चे को शुरुआत में बेसिक चीजें जरूर सीखाएं जैसे प्लीज, थैंक्स, वैलकम आदि। टिफिन को शेयर करना अच्छी बात उसे दोस्तों के साथ खाना शेयर करना सीखाएं। 


बच्चों पर यकीन बनाएं
बच्चों को यह जताना बहुत जरूरी है कि आप उनसे प्यार करते हैं। इस तरीके से धीरे-धीरे वह अपनी बात आपसे शेयर करनी शुरू कर देंगे। अगर वह किसी मुसीबत में होगे तो सबसे पहले आपकी सलाह लेगें और मानेगे भी। उनकी पूरी बात सुनें और प्यार से समझाएं भी। 

 

Punjab Kesari