Summer special: इन तरीकों से रखें पैरों की खास देखभाल

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 05:51 PM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी): खूबसूरती में सुंदर चेहरा ही नहीं, बल्कि हाथ और पैरों का भी अहम रोल है। ऐसे में पैरों और हाथों की सुंदरता को बनाएं रखना बहुत ही जरूरी है। सर्दियों में तो हमारे पैर ढके रहते है लेकिन दिक्कत आती है तो गर्मियों में। गर्मी में शूज तो पहने नहीं जा सकते है ऐसे कोई सिंपल स्लीपर ही पहनने पड़ते है। गर्मी में पैरों की खास देखभाल की जरूर होती है। आइए हम आपको समर सीजन में पैरों को देखभाल करने के कुछ आसान से टिप्स बताएंगे। 

1.नींबू 

अगर आपकी एड़ियां फटी हुई है और स्लीपर पहनने में शर्मिंदगी महसूस होती है तो घबराएं नहीं। अपनी एड़ियों पर नींबू रगड़े। इसके बाद गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़कर 20 मिनट के लिए पैरों के उसमें निचोड़ लें। 

2. दानेदार नमक

इसके बाद दानेदार नमक के साथ धीरे-धीरे पैरों की मसाज करें। इससे पैरों कापी फायदा होगा। 

3. दानेदार चीनी

इसके अलावा पैरों को गीला करके दानेदार चीनी के साथ 10 मिनट के रगड़ें। फिर पैरों को गुनगुने पानी में डुबों लें। इससे पैरों के रंग में काफी निखार आएगा। 

4. शहद 

आप चाहे तो शहद से पैरों की 10 मिनट तक मसाज करें। अब अपने पैरों को गुनगुने पानी में डुबोंकर रखें। फिर ब्रश के साथ साफ करें। 

5. प्याज का रस 

हफ्ते में 2 बार प्याज का रस निकाल कर एड़ियों की मसाज करें। इससे फटी एड़िया भी कोमल हो जाएगी। 

6. टमाटर का छिलका

अपने पैरों पर टमाटर का छिलका 10 मिनट तक रगड़ें। ऐसा करने से पैरों पर पड़े दाग आसानी से गायब हो जाएंगे। 

Punjab Kesari