असली लैदर की ऐसे करें पहचान

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 02:30 AM (IST)

जब भी हम लैदर से बना सामान बाजार से लेने जाते हैं तो मन में यह सवाल उठता है कि लैदर असली है या नकली। लैदर के बारे में सही जानकारी के अभाव में हम कई बार गलत सामान घर लेकर आ जाते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें असली लैदर की पहचान—

-जब भी लैदर का सामान लें तो उसमें पिन से छेद करके देखें। अगर लैदर में पिन मारने पर वह कटेगा नहीं और पिन का निशान है भी तो कुछ समय बाद हट जाए तो समझिए यह असली लैदर है। 

PunjabKesari

-लैदर के जैकेट, जूते या पर्स लेते समय उसकी सिलाई पर जरूर ध्यान दें। इसके लिए उसका पिछला हिस्सा देखें। असली लैदर की पहचान है कि उसका पिछला हिस्सा खुरदरा होता और उसमें रैशेस होते हैं। 

PunjabKesari

-असली लैदर की पहचान आप सूंघकर भी कर सकती हैं। सभी को पता है लैदर जानवरों की खाल से बनती है। ऐसे में असली लैदर से अजीब-सी बदबू आती है। यही असली लैदर की पहचान है।

PunjabKesari

-असली लैदर की पहचान के लिए उस पर माचिस या लाइटर से थोड़ी आग करें। अगर वो तुरंत आग पकड़ने लगे तो वह असली लैदर नहीं है क्योंकि असली लैदर की पहचान है कि वह आसानी से जलता नहीं है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shukdev

Related News

static