दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, लगाएं ये 3 मास्क

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 05:31 PM (IST)

बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। लंबे घने बाल हो तो सब की निगाहें बस आप पर ही होती हैं। अब ऐसे में लड़कियां अपने बालों की बहुत केयर करती हैं। बालों की प्रोब्लम से छुटाकार पाने के लिए लड़कियां अपना बालों पर कितने पैसे खर्च करती हैं लेकिन कईं बार बालों को बाहरी ट्रीटमेंट की नहीं बल्कि पोषक तत्वों की जरूरत होती है। बालों को लेकर जो आम समस्या है वो है दो मुहे बालों की जिससे हर एक लड़की परेशान है। दो मुंहे बालों की वजह से आपके बाल रूखे व रफ दिखने लगते हैं ऐसे में दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां बहुत से ट्रीटमेंट लेती है लेकिन आज हम आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु नुस्खे बताते हैं।

लड़िकयां जैसे चेहरे की खूबसूरती के लिए मास्क लगाती है वैसे ही हेयर केय़र के लिए भी बहुत से मास्क होते हैं  और आज हम आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलु मास्क बताते हैं जिसे लगाकर आपको खुद रिजल्ट देखने को मिलेंगे। 

1. बालों पर लगाएं केला मास्क

केला खाने से सेहत को भरपूर फायदे होते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि केला बालों पर लगाने से भी बेमिसाल फायदे मिलते हैं। अगर आपके भी दो मुंहे बाल हैं तो आप भी केले का पैक लगा सकती हैं ।

- एक केला लें उसे अच्छे से पीस लें
- उस केले में थोड़ा सा अंरडी का तेल डालें
- फिर आप उसमें शहर एड करें
- उसमें 2 चम्मच दूध डालें
- फिर इसे अच्छे से मिला लें और इस मास्क को अपने बालों पर तकरीबना आधे घंटे तक लगाए और फिर बाल गुनगुने पानी से धो लें
- आपको इस पैक से खुद शानदार रिजल्ट देखने को मिलेंगे। 

2. पपीते का मास्क भी करें ट्राई

आप अपने बालों के लिए केले के पैक के साथ-साथ पपीते का मास्क भी ट्राई कर सकती हैं। पपीता प्रोटीन से भरपूर होता है और इससे आपको बाल जड़़ से मजबूत होते हैं। अब आप इससे भी पैक बना सकती हैं। 

- पहले आप पपीता को अच्छे से पीस लें
- मैश किए हुए पपीते में आप दही एड करें
- इन दोनों को आप अच्छे से मिला लें
- अपने बालों पर तकरीबन 30-45 मिनट तक लगाएं और फिर इसे अच्छे से शैंपू से धो लें
- हफ्ते में एक बार ऐसा करने से आप को अपने बालों में खुद ही बदलाव देखने को मिलेगा। 

3. अंडे का मास्क भी रहेगा बेस्ट

हमारे शरीर के लिए अंडा जितना जरूरी होता है उतना ही ये बालों के लिए भी काफी लाभकारी होता है। बहुत सारी महिलाएं इसे मंहदी में डाल कर लगाती हैं या कुछ महिलाएं तो इसे अकेले ही लगा लेती हैं। अगर आप दो मुंहे बालों की प्रोबल्म को दूर करना चाहते हैं तो आप अंडे का मास्क भी लगा सकती हैं। इसे बनाने के लिए

- आप एक अंड ले जर्दी के साथ
- उसमें 1 चम्मच दही लें
-  उसमें आधा नींबू रस डालें
- इन सब को अच्छे से मिला लें और फिर अपने बालों पर 45 मिनट तक लगा लें
- फिर इसे धो लें 

इन मास्क से आपके दो मुंहे बालों की समस्या जल्द ही खत्म होगी और आपके बाल भी शाइन करेंगे। 

 

Content Writer

Janvi Bithal