पायरिया को जड़ से खत्म कर देगा सुपारी का घरेलू नुस्खा - Nari

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 03:30 PM (IST)

मुंह से बदबू, मसूड़ों से खून आना, दातों में दर्द इसे ही तो पायरिया रोग कहते हैं। यह दांतों को कमजोर कर देता है। इससे छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग महंगे-महंगे ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। मगर कई बार इनसे समस्या कम होने की बजाय और बढ़ने लगती है। एेसे में आप कुछ घरेलू तरीके और आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाकर पायरिया का उपचार कर सकते है।

 

 सुपारी 


मसूड़ों  से खून निकल यानी पायरिया की समस्या को दूर करने के लिए सुपारी का इस्तेमाल करें। सुपारी को जलाकर इसका चूर्ण बना लें और रोजाना इससे दिन में 2 बार दांतों की सफाई करें। एेसा करने से 2 दिन में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा। 

 

अमरूद की पत्तियां


अमरूद  की पत्तियों को चबाने से मुंह की बदबू दूर होने के साथ ही पायरिया से भी राहत मिलेगी। 

 

 हल्दी और सरसों का तेल


चुटकीभर हल्दी में नमक और सरसों का तेल मिलाकर 15 मिनट तक मसाज करें। रोजाना दिन में 2 बार एेसा करने से मसूड़ों से खून निकलना बंद हो जाएगा। 
 

Content Writer

Nisha thakur