गुड़ में मिलाए एक चीज और 2 मिनट में निकाल लें सारे अनचाहे बाल

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 12:30 PM (IST)

महिलाएं पार्लर जाकर हर महीने वैक्सिंग, ब्लीच और थ्रेडिंग करवाती हैं, ताकि अनचाहे बाल निकल जाएं। मगर, ये तरीके काफी दर्दनाक होते हैं। कुछ लड़कियां तो इसके लिए शेविंग या महंगी क्रीम्स भी यूज करती है, जो नुकसान भी पहुंचा सकती है। वहीं,  इससे कुछ दिनों बाद ही बार दोबारा आने लगते हैं। ऐसे में यहां हम आपको होममेड वैक्स के बारे में बताएंगे, जिससे ना सिर्फ अनचाहे बाल निकल जाएंगे बल्कि इसके नियमित इस्तेमाल से बाल दोबारा भी नहीं आएंगे। चलिए आपको बताते हैं इसे निकालने का तरीका

सबसे पहले जानिए अनचाहे बालों के कारण

वैसे तो चेहरे पर मौजूद बालों की समस्या नेचुरल होती है लेकिन कई बार किसी बीमारी के कारण भी अनचाहे बाल आ सकते हैं, जैसे

. स्ट्रेस हार्मोन में वृद्धि
. PCOD/PCOS
. हाई टेस्टोस्टेरोन
. एन्जाइम की कमी
. हाइपरट्राइकोसिस
. कशिंग्स सिंड्रोम
. एड्रिनल ग्लैंड में गड़बड़ी
. कुछ दवाओं का साइड-इफैक्ट

चलिए अब आपको बताते हैं इसे हटाने के लिए होममेड वैक्स बनाने का तरीका

शहद-गुड़ वैक्स से निकाले बाल

1. सबसे पहले 1 डली गुड़ को अच्छी तरह पीसकर पाउडर बना लें। फिर 2 चम्मच गुड़ में 2 चम्मच शहद मिलाएं। ध्यान रखें कि आपको दोनों की मात्रा बराबर ही लेनी है और गुड़ की जगह शक्कर का यूज नहीं करना है।
2. इसे धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं। ध्यान रखें कि इसे चलाते रहें, नहीं तो यह जल जाएगी।
3. जब इसमें झाग बनने लगे तो गैस बंद कर दें और इसे थोड़ा-सा ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

इस्तेमाल करने का तरीका

1. सबसे पहले होममेड गुड़ वैक्स को अनचाहे बालों पर लगाएं। अब इसे 2 सेकेंड लगाकर वैक्स की तरह उखाड़ लें।
2. ध्यान रखें कि इस दौरान त्वचा को धीली ना छोड़ें और टाइट रखें। इससे अनचाहे बाल निकल जाएंगे।
3. आप इसे हाथों-पैरों या अंडरआर्म्स पर भी अप्लाई कर सकते हैं।

वैक्सिंग के बाद जरूर करें ये काम

जब वैक्स हो जाए तो फिटकरी को गुलाबजल में भिगोकर चेहरे की मसाज करें। इससे छोटे-छोटे दानें, रैडनेस और खुजली नहीं होगी। साथ ही इससे स्किन भी ग्लो करेगी और स्किन टाइट भी होगी।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

हफ्ते में कम से कम 2-3 बार नियमित इसे करने से बालों की ग्रोथ भी धीरे-धीरे कम हो जाएगी और अनचाहे बालों भी निकल जाएंगे। क्योंकि इसमें सभी नेचुरल चीजें यूज की गई है तो इससे कोई शाइड-इफेक्ट भी नहीं होगा।

Content Writer

Anjali Rajput