वैक्स नहीं करवाना चाहती तो नेचुरल तरीके से उतारें अनचाहे बाल

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 12:23 PM (IST)

चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बाल पूरी लुक को खराब कर देते हैं। हालांकि साफ और निखरी त्वचा पाने के लिए लड़कियां पार्लर से दर्दनाक वैक्सिंग या थ्रेडिंग करवाती हैं। वहीं, कुछ महिलाओं को बार-बार पार्लर जाना मुश्किल लगता है। परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिससे आप बिना दर्द व ज्यादा खर्च के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसा होममेड पैक जो चेहरे के बालों को प्राकृतिक रूप से हटाने में मदद करेगा। साथ ही इससे स्किन भी ग्लो करेगी।

इसके लिए आपको चाहिए

दरदरी पीसी चीनी - 1 चम्मच
हल्दी - चुटकीभर
बेसन - 1 चम्मच
कच्चा दूध - जरूरतअनुसार

पैक बनाने का तरीका

. एक कटोरी में सारी सामग्री डालकर जरूरत अनुसार दूध डालकर पेस्ट बनाएं। ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा या पतला ना हो।
. इसके बाद इसमें वर्जिन कोकनट, जैतून या कोई भी एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अब इसे कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि शुगर पाउडर मिक्स हो जाए।

कैसे करें इस्तेमाल?

1. सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश, एलोवेरा जेल या क्लीजिंग मिक्ल से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें, ताकि सारी धूल मिट्टी निकल जाए।
2. इसके बाद पैक को बालों में नीचे से उपर की और लेप लगाएं। आप इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं।
3. इसे कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे बालों के ओपोसिट साइड  (नीचे से ऊपर) की ओर रगड़ते रहें।
4. पैक को अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें। फिर टॉवल को गुनगुने पानी में भिगोकर साफ कर लें।
5. आखिर में गुलाबजल में फिटकरी या इसका पाउडर मिलाकर अनचाहे वाले बालों वाले एरिया पर लगाएं।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

ध्यान रखें कि इस पैक का असर आपको 3-4 बार में देखने को मिलेगा इसलिए हफ्ते में कम से कम 2-3 बार यह पैक जरूर लगाएं। नियमित ऐसा करने से ना सिर्फ अनचाहे बाल निकल जाएंगे बल्कि उनकी ग्रोथ भी कम होगी।

Content Writer

Anjali Rajput