फ्रिज की बदबू से हैं परेशान तो करें ये काम

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 06:34 PM (IST)

फ्रिज का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। खाना खराब न हो इसलिए हम सब्जियों और फलों के साथ-साथ और भी बहुत सा सामान इसमें रख देेते हैं। जिससे फ्रिज में से बदबू आने लगती है। कई बार तो इससे खाने की दूसरी चीजों का स्वाद भी खराब हो जाता है। आप भी इस बात से परेशान हैं तो अपनाइए ये टिप्स। 


1.नींबू
फ्रिज को साफ रखना बहुत जरूरी है, गदंगी से संक्रमण फैलने का डर रहता है। बदबू को दूर करने के लिए आप नींबू की कुछ बूंदों को एक कटोरी में पानी के साथ मिलाकर रख सकती हैं। इसके अलावा आधे नींबू को काटकर फ्रिज में रख दें। 

2. सोडा
खाने का सोड़ा बदबू मिटाने का भी काम करता है। एक कटोरी में सोडे को डालकर फ्रिज के अंदर रख दें। 

3. कॉफी के बीज
इससे बदबू तो चली जाएगी और साथ ही फ्रिज में से खूश्बू भी आने लगेगी। कॉफी के कुछ बीजों को किसी बर्तन में डालकर फ्रिज में रखने से फायदा मिलेगा। 

4. अखबार 
अखबार सारी बदबू सोख लेता है। बदबू को दूर करने के लिए फ्रिज में अखबार का एक बंडल रख दें,बदबू चली जाएगी। 


 

Punjab Kesari