डेनिम के साथ ट्राई करें लैदर कफ, देखिए यूनिक ब्रेसलेट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 10:43 AM (IST)

कॉलेज हो या ऑफिस गर्ल्स, ज्वेलरी के बिना आपका लुक अधूरा है। अगर आप फॉर्मल ड्रेस में भी अपना स्टाइल स्टेटमेंट बरकरार रखना चाहती है तो हल्की-फुल्की ज्वेलरी जरूर कैरी करें। वहीं, हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी को भी हाईलाइट करना चाहती हैं तो कफ को अपने ज्वेलरी बॉक्स में खास जगह दें।

कफ के यूनिक व स्टाइलिश डिजाइन्स  

1. डीसेंट लुक के लिए डायमंड कफ पहन सकती हैं। 

2. डेनिम के साथ लैदर का कफ ब्रेसलेट पहनें। 

3. फ्रेश लुक के लिए ब्राइट शेड्स की बीडेड कफ ट्राई करें। 

4. 3-4 कफ को एक-साथ पहनकर भी स्टाइलिश दिख सकती है।


 
5. अपने कलेक्शन में गोल्ड और सिल्वर शेड के कफ जरूर रखें। ये आसानी से किसी भी आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं। 

6. फंकी लुक के लिए बैंडनुमा कफ ट्राई कर सकती है। 

7. रैप कफ का कलेक्शन भी जरूर रखें। यह डेनिम के साथ काफी खूबसूरत नजर आता है। 

कुछ जरूरी फैशन टिप्स 


- ऑफिस गोइंग वूमन्स कभी भी एकसाथ सारी ज्वेलरी पहनने की गलती न करें। अगर नेकलेस पहन रही है तो कफ न ट्राई करें। दोनो में से किसी एक चूज को चूज करें। 

- कफ के साथ कभी वॉच पहनने की गलती न करें या तो वॉच पहनें या फिक कफ, तभी आपकी पर्सनैलिटी निखर कर सामने आएगी। 

- फॉर्मल ड्रेस व पार्टीवियर के साथ मैच करता कफ ट्राई करें। मतलब अगर फॉर्मल ड्रेस पहन रही है तो कोई हल्के डिजाइन वाला कफ पहने। पार्टीवियर के साथ कोई भारी डिजाइन्स वाला कफ ट्राई करें। 

Content Writer

Sunita Rajput