खराब जिप को ठीक करने के आसान तरीके!

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 01:04 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: कई बार किसी जरूरी काम या फंक्शन पर जाते समय, ड्रैस या जैकेट की जिप खराब हो जाती है, जिसकी वजह से आप उस ड्रैस को वियर नहीं कर पाते। ऐसे में आपको कुछ और पहनना पड़ता है। ऐसा कपड़ों में ही नहीं बल्कि कभी-कभार बैग्स की जिप भी खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको घर पर खराब जिप को सही करने का तरीका बताएंगे, जिन्हें आप इस्तेमाल करके आसानी से खराब जिप को सही कर सकेंगे साथ ही अपनी ड्रैस और बैग्स को कैरी कर सकेंगे। 


आइए जानते है खराब हुई जिप को सही करने के घरेलू तरीके  


1. पेंसिल 

पेंसिल का इस्तेमाल हर घर आम होता है। ऐसे में अगर जिप खराब हो जाएं तो पेंसिल की नोक वाले हिस्से को जिप पर रगड़ें। इससे खराब जिप एकदम सही हो जाएगी। 

2. क्रेयॉन 

खराब चैन को ठीक करना का यह सबसे अच्छा ऑप्शन है। घर में पड़े क्रेयॉन को चैन पर घिसे फिर चैन को ऊपर-नीते करें। 

3. साबुन

साबुन का इस्तेमाल या तो नहाने या फिर कपड़े धोने के लिए किया जाता है लेकिन इससे खराब हुई जिप को भी ठीक किया जा सकता है। 

4. पैट्रोलियम जैली
 
पैट्रोलियम जैली के ब्यूटी फायदों के बारे में तो सबी जानते है लेकिन क्या आपको पता इससे खराब जिप पर ऊपर से नीचे की तरफ रब करने से, वह ठीक हो जाती है। 

5. ऑलिव ऑयल 

ये सिर्फ आपकी हेल्थ और ब्यूटी के लिए ही नहीं, आपके कपड़ों के लिए फायदेमंद है।  थोड़ा ऑलिव ऑयल लें और उसे चैन पर लगाएं। 

6. मोम

यह सबसे साधारण तरीका है। जिप पर मोमबत्ती का मोम घिसे और इसको ठीक करें। 

Punjab Kesari