Mexican Style में डेकोरेशन करने के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 12:35 PM (IST)

घर को अपनी पसंद से सजाना तो किसी को पसंद होता है। डेकोरेशन के लिए आजकल लोग नई-नई थीम्स का सहारा ले रहे हैं। वहीं लोग घर को स्पेनिश, मेक्सिकन और इटेलियन लुक देने के लिए महंगे इंटीरियर का इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर सिपंल तरीके से सजावट करके भी आप घर को मेक्सिकन लुक दे सकते हैं। अगर आप भी घर को मेक्सिकन लुक देने की सोच रहे हैं तो आप यहां से ढेरों आइडियाज ले सकते हैं।

पूल एरिया
घर को मेक्सिकन लुक देने के लिए आप पूल एरिया को इस तरह बनवाए।

बेडरूम की सजावट
बेडरूम डेकोरेशन के लिए महंगी पेंटिग खरीदने की बजाए इस तरह का क्लासी शो पीस लें। इसके अलावा पूरी तरह मेक्सिकन लुक देने के लिए वॉल्स पर लाइट पेंट करवाएं।

किचन डेकोरेशन
मेक्सिकन लुक के लिए किचन में ट्रैडिशनल टाइल्स भी लगवाई जा सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग टेक्चर और थीम्स भी चूज कर सकते हैं।

कलरफुल इंटीरियर
सजावट के लिए करलफुल फर्नीचर और पेटिंग चूज करें। इससे आपके घर को क्लासी और डिफरेंट लुक मिलेगा।

डायनिंग एरिया
डायनिंग एरिया को मेक्सिकन लुक देने के लिए आप जेबरा रग और क्लासी फर्नीचर चूज करें।

ब्राइट कलर
घर की दीवारों पर ब्राइट कलर का पेंट करवाएं। आप चाहें तो कलर कॉम्बिनेशन से भी अपने घर को मेक्सिकन लुक दे सकते हैं।

बालकनी
बालकनी की सजावट के लिए छोटे फर्नीचर और छोटे-छोटे पौधें लगाएं।

Content Writer

Anjali Rajput