घर पर यूं करें Hair Spa, मिलेगा पार्लर से ज्यादा फायदा

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 11:39 AM (IST)

पार्लर में जाकर हेयरस्पा करवाना आसान काम नहीं है। एक तो खर्चा और दूसरी तरफ 2 से 3 घंटे बैठना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, खासकर। कामकाजी महिलाओं के लिए। ऐसे में आज हम आपको घर पर हेयर स्पा करने का तरीका बताएंगे, जिससे ना सिर्फ बाल -सिल्की व शाइनी होंगे बल्कि इससे उनका टूटना भी कम होगा। साथ ही इससे आपके पैसे औप समय भी बचेगा।

हेयर स्पा के लिए जरूरी सामानः

हेयरस्पा क्रीम- 2 चम्मच
विटामिन-ई कैप्सूल - 2
हेयर सीरम - 5 से 6 बूंद
एलोवेरा जेल - 2 टीस्पून

बनाने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें। ध्यान रखें कि इसमें गांठे ना बनें। अगर आपके सिर को कोई चीच सूट नहीं करती तो आप उसे छोड़ भी सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

इसके लिए सबसे पहले बालों को कंघी से सुलझाए। उसके बाद मास्क को स्कैल्प पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। क्रीम को बालों के निचले हिस्से पर भी अप्लाई करें। इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम 2 बार ऐसा करें।

हेयर स्पा के फायदे

इस नेचुरल हेयर स्पा से ना सिर्फ डैंड्रफ की छुट्टी होगी बल्कि बालों का टूटना भी कम होगा क्योंकि यह बालों को जड़ों से मजबूत और शाइनी सिल्की बनाता है। साथ ही इससे आप सुपर शाइनी व सॉफ्ट भी होंगे।

Content Writer

Anjali Rajput