Aquarium डैकोरेट करने के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 01:39 PM (IST)

घर में फिश एक्वेरियम रखना आजकल ट्रैंड बन गया हैं। घर की सजावट ही नहीं बल्कि वास्तु के अनुसार भी एक्वेरियम बहुत अच्छा माना जाता है। एक्वेरियम वास्तु का एक सरआउंडिंग है, जो अपने आप में जीवन लेकर चलता है, जहां जीवन के साथ-साथ प्रजनन भी होता है।

PunjabKesari

कहते हैं बहता हुआ जल ही हमें जीवन देता है लेकिन एक्वेरियम का जल रूका होता है। दरअसल, एक्वेरियम में मौजूद मछलिया उसके पानी को हिलाती रहती है इसलिए इसे घर में रखना शुभ माना जाता है।

PunjabKesari

अगर घर में एक्वेरियम रखा है तो उसकी साफ-सफाई के पर ध्यान देना भी जरूरी है। इसके  साथ ही आप कुछ Ornaments से अपने फिश टैंक को डैकोरेट करके उन्हें अलग दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको कुछ डैकोरेटिव आइटम्स दिखाएंगे, जिन्हें आप एक्वेरियम डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

एक्वेरियम के साथ घर में बुद्धा की मूर्ति रखना भी शुभ होता है। ऐसे में आप एक्वेरियम में भी बुद्धा फॉरेस्ट बनाकर घर की शोभा बढ़ा सकते हैं।

PunjabKesari

सिंथेटिक कोरल (Synthetic corals) भी आपके खारे पानी के एक्वैरियम के लिए बिल्कुल सही है।

PunjabKesari

एक टैंक को डिजाइन करने के लिए पत्थर की गुफाएं, एक बुद्ध, प्राचीन दिखने वाले स्थापत्य आभूषण और कुछ पौधों लगाएं।

PunjabKesari

स्पेस टैंक डैकोरेशन

PunjabKesari

फ्लोटिंग रॉक फिश टैंक (Floating Rock Planet Fish Tank)

PunjabKesari

Super Mario फिश टैंक थीम भी डैकोरेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

इस टैंक की सबसे खास बात यह है कि अगर मछली घूमना चाहती है तो वह बीच स्पार्स की तरफ जा सकती है। अगर वह छिपाना चाहती है तो जंगल में जा सकती है।

PunjabKesari

फिल्म Guardians of the Galaxy 'groot' करैक्टर का स्टेचू लगाकर भी आप एक्वेरियम की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static