पिस्ते के छिलकों से सजाएं घर की दीवारें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 04:53 PM (IST)

ड्राई फ्रूट का सेवन सर्दी में करना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। ड्राई फ्रूट में पिस्ता सबसे टेस्टी माना जाता है। यह बहुत फायदेमंद भी होता है लेकिन इसके छिलके भी आपके बहुत काम आ सकते हैं। इससे आप घर की डैकोरेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको अपनी क्रिएटीविटी दिखाने का मौका भी मिलेगा और बेकार समझकर फैंके जाने वाले ये छिलके भी आपके काम आ जाएंगे। इसके साथ ही घर की दीवारे भी खूबसूरत दिखने लगेंगी। आइए जानें किस तरह से करें पिस्ते के छिलकों से डैकोरेशन। 
 

जरूरी सामान
पिस्ते के छिलके
गूंद
कलर
पैंसिल

इस्तेमाल का तरीका
1. सबसे पहले पिस्ते के छिलकों पर अपनी पसंद के हिसाब से लाल,हरा,पीला,नीला आदि कलर कर लें। 
2. अब दीवार पर पैंसिल की मदद से पेड की टाहनियां बनाएं और फिर इस पर ब्राउल कलर कर लें।
3. रंग सूख जाने पर पहले से कलर किए हुए पिस्ते के छिलकों के टाहनियों के ऊपर गोंद के साथ चिपका दें। इसे इस तरह चिपकाएं कि ऐसा लगे जैसे चिड़ियां पेड़ पर बैठी हो। 
4. अब काले रंग से चिड़ियों की चोंच बनाएं। आपकी दीवार सज जाएगी। आप इसे स्विच बोर्ड के आसपास भी बना सकते हैं। 

Punjab Kesari