करवा चौथ व्रत के लिए इस तरह करें Thali Decoration

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 05:50 PM (IST)

करवा चौथ के व्रत में आउटफिट्स, चूड़ियां, श्रृंगार के सामान के साथ-साथ पूजा की थाली और छलनी का भी खास महत्व होता है। छलनी और थाली को औरतें बहुत खूबसूरती के साथ सजाती हैं। गोटा पट्टी, मिरर, वेलवेट, लेस आदि लेकर आप खुद भी थाली डेकोरेट कर सकते हैं। थाली के बीच में स्वास्तिक, हार्ट शेप, या अपने पति का नाम लिख कर उसे गोटा से सजा सकती हैं।  इसके अलावा आप बाजार से भी अपनी पसंद की थाली भी खरीद सकते हैं। इसमें रेड, गोल्डन, यैलो, पिंक आदि कलर बहुत अच्छे लगते हैं। 

यैलो और पिंक कलर से सजी थाली बहुत अच्छी लगती है। 

रेल कलर की वेलवेट पर गोल्डन कलर की गोटापट्टी से भी थाली सजा सकते हैं।

स्टोन और पर्ल से के साथ सजी थाली और छलनी

जयपुरी प्रिंट से सजी थाली और छलनी पर लगे लटकन बहुत अच्छे लगते हैं।

पिंक कलर के स्टोन से डेकोरेट छलनी और थाली 





मल्टी शेड थीम से सजी थाली 
 

Content Writer

Priya verma