Sports Lover हैं आपका बेटा तो यूं सजाएं उसका रुम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 12:03 PM (IST)

घर में बेडरुम एक ऐसी जगह होती है जहां पर हम अपनी हॉबी के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं। हम खुद के लिए क्या फील करते है, क्या चाहते है इस बारे में सोच सकते है। ऐसे ही बच्चे होते है, जब वह अपने कमरे में अपनी हॉबी अपनी पसंद का समान या डोकोरेशन देखते है तो उन्हें काफी अच्छा लगता हैं। ऐसे में वह अपना अधिकतर समय वहीं पर बिताना पसंद करते है। अगर आपका बच्चा भी स्पोटर्स लवर है तो आप इसी थीम पर उनका रुम डेकोरेट कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से रुम को स्पोटर्स थीम पर सजाया जा सकता है। 

 

पहले जानें बच्चे की पसंद 

बच्चों के रुम को डेकोरेट करने से पहले उनकी पसंद को जरुर जान लें। उन्हें किस तरह की गेम पसंद है, वह अपने रुम में क्या-क्या चीज चाहते है जिससे वह कंफर्टेबल फील करें। इतना ही नहीं  उनकी गेम की पसंद के अनुसार अच्छी थीम भी चुन लें। 

सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान 

गेम्स थीम पर जब कमरे को डेकोरेट करते है तो हम कुछ ऐसी चीजें होती है जिनसे चोट लगने का डर होता है, इसलिए कोशिश करें के कमरे में नुकीली चीजें न रखें, जोकि खेलते समय बच्चों के लग जाए। उनके जरुरत के समान को ज्यादा ऊचांई पर न रख कर नीचे ही रखें, जिसे वह आसानी से जरुरत पड़ने पर ले सकें। 

इस तरह करें रुम को थीम बेस पर डेकोरेट  

रफ्फ वुडन ब्लॉग को लेकर पेंट करके हैंगिंग पिन लगा कर हैंग कर दें, ताकि बच्चें उस पर अपना समान हैंग कर सकें। 


ग्लवस, कैप या अलग-अलग थीम लेकर बुक शेल्फ बनवाएं। 


बॉल डाइस शेप में बैठने के लिए चेयर रखें। 


लैंप को थीम के अनुसार बनवाएं।


बैड कवर, पिलो, विंडो के पास स्पोर्ट्स प्रोडेक्ट हैंग करें। 


टेबल या दराज के ऊपर स्पोर्ट्स प्लेयर, गेम रुल्स या अलग-अलग गेम्स की फोटो लगाएं।

 
बच्चों को अगर माउटेनिंग, बास्केटबॉल का शौंक है तो दीवार को उसी थीम पर तैयार करवाएं। 


दीवार व फ्लोर पर थीम के अनुसार पेंट भी करवा सकते है, जिसमें खेलते हुए प्लेयर्स हो। 

 

Content Writer

Sunita Rajput