Kanha Ji ki Tokri: लड्डू गोपाल की सिंपल Basket को यूं दें डैकोरेटिव लुक
punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 03:20 PM (IST)
बहुत से लोग जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर घर में श्रीकृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप की स्थापना करते हैं। वहीं, आजकल कुछ भक्त नन्हे कान्हा की मूर्ति को पुत्र व परिवार के सदस्य की तरह भी रखते हैं। मान्यता है कि श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को घर में रखने से जल्दी बच्चे की किलकारियां गूंजती।
लड्डू गोपाल की पूजा के साथ उनकी सेवा छोटे बच्चे की तरह की जाती है जिस तरह से एक मां अपने बच्चे की देखभाल करती है। वहीं, जब पूरा परिवार कहीं बाहर जाता है तो वह लड्डू गोपाल को टोकरी (Basket) में डालकर साथ ले जाते हैं।
मगर, आप लड्डू गोपाल की टोकरी को फीकी-सादी रखने की बजाए अलग-अलग तरीके से सजा भी सकते हैं। ज्यादातर लोग बाजार से सजी-सजाई टोकरी लेकर आते हैं लेकिन आप घर पर ही फूल, रिबन, फीते, स्टोन या अन्य चीजों से टोकरी की सजावट कर सकते हैं।
यहां हम आपको टोकरी सजाने के कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिनसे आप भी अपने लल्ला की टोकरी सजाने के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए देखने हैं कान्हा जी की टोकरी सजाने के कुछ यूनिक आइडियाज...