धूल से भर चुके पंखे को चुटकियों में करें साफ, इस ट्रिक से मिनटों में मिलेगा चमचमाता फैन
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 04:58 PM (IST)

नारी डेस्क: गर्मियों में चाहे कूलर हो या एसी, सीलिंग फैन की जरूरत हर घर में रहती है। यह न सिर्फ ठंडी हवा को सर्कुलेट करता है, बल्कि बिजली की बचत भी करता है। लेकिन लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल के चलते पंखे की ब्लेड पर मोटी धूल और गंदगी जम जाती है। इससे न सिर्फ हवा की क्वालिटी खराब होती है, बल्कि पंखे की परफॉर्मेंस भी घट जाती है। अगर आप भी पंखा साफ करने में आलस करते हैं या इसे बड़ा झंझट समझते हैं, तो ये घरेलू ट्रिक आपके बहुत काम आने वाली है। इसमें ना तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और ना ही महंगे क्लीनर की जरूरत होगी।
पंखा साफ करने के लिए किन चीजों की जरूरत?
सीलिंग फैन क्लीनिंग ट्रिक के लिए आपको कुछ आसान घरेलू चीजों की ज़रूरत होगी
नमक
बेकिंग सोडा
लिक्विड डिश सोप (विम या फेयरी)
पानी
पुराना कपड़ा या तकिये का कवर
पहले बनाएं असरदार होममेड क्लीनर
एक बर्तन में थोड़ा पानी डालें और उसे गैस पर गर्म करें। अब इसमें 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2-3 बूंद लिक्विड सोप डालें। इस मिश्रण को कुछ मिनट तक उबालें ताकि सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं। गैस बंद कर दें और घोल को थोड़ा ठंडा होने दें (गुनगुना रहना चाहिए)।
ये भी पढ़ें: AC से निकलने वाले पानी को बर्बाद न करें, इन 5 कामों में करें इस्तेमाल, बस मत करना एक बड़ी गलती
अब ऐसे करें पंखा साफ
तैयार गुनगुने क्लीनर में एक साफ कपड़ा डुबोएं। इस कपड़े से पंखे की ब्लेड को धीरे-धीरे पोंछें। सिर्फ एक बार में ही धूल और गंदगी हट जाती है। इसके बाद ब्लेड को साफ पानी से एक बार और पोंछ लें।
आसान सफाई के लिए ये ट्रिक्स भी अपनाएं
तकिये का कवर ट्रिक: तकिये के कवर को पंखे की ब्लेड में चढ़ाएं और धीरे-धीरे सिरे से पकड़कर मोटर की तरफ खींचते हुए हटाएं। इससे पूरी धूल कवर में ही आ जाएगी और फर्श पर कुछ भी नहीं गिरेगा।
पुराने मोजे या दस्ताने: हाथ में मोजा पहनकर भी आप पंखे की ब्लेड को आसानी से पोंछ सकते हैं।
इन बातों का रखें खास ध्यान
पंखे की ब्लेड के साथ-साथ मोटर और फिटिंग वाली जगह भी साफ करें। पुराने टूथब्रश या पतले ब्रश से कोनों और खांचों में जमी धूल हटाएं। हर 1-2 महीने में एक बार पंखा जरूर साफ करें, ताकि ज्यादा गंदगी जमा न हो। कभी भी सिर्फ झाड़ू या सूखे कपड़े से धूल न झाड़ें, इससे धूल हवा में उड़कर फिर से जम जाती है।
अब सफाई बने आसान और पंखा दिखे नया जैसा
राधिका मारू की ये आसान और असरदार ट्रिक आपको मिनटों में पंखा चमकाने में मदद करेगी। अब न तो महंगे क्लीनर की जरूरत है, और न ही घंटों तक सफाई करने का झंझट।