Bird Feeders ऐसे रखें साफ, पक्षी रहेंगे सुरक्षित

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 12:47 PM (IST)

पक्षी की चहचहाहट सुनने में बहुत अच्छी लगती है। सुबह की पहली किरण उगने के साथ ही यह दाना ढूंढने के लिए अपने घोंसलों से निकल पड़ते हैं। कुछ लोग इनकी राह आसान करने के लिए अपने घर की छतों,पेड़ों,गॉर्डन या फिर बागों में बर्ड फिडर रखते हैं। जिसमें दाना और पीने के लिए पानी रखा जाता है लेकिन सिर्फ इसी से कुदरत के प्रति हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। इन घोंसलों की सफाई करना भी बहुत जरूरी है। इसमें जमा गंदगी से पक्षियों में इंफैक्शन फैलने का डर रहता है। जिसके कारण बीमारी फैलने से इनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। आइए जानें किस तरीके से रखें बर्ड फीडर की सफाई। 


1. सबसे पहले घर में रखा हुआ पक्षियों का फीडर खाली कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें किसी भी तरह का खाना न हो। 
2. इसके बाद एक बाल्टी में थोड़ा सा लिक्विड सोप डाल कर मिक्स कर लें। 
3. बर्ड फिडर को इससे अच्छी तरह सक्रब करके साफ करें। 
4. अब साफ पानी से इसे धो कर सूखा लें। 
5. दोबारा इसमें पक्षियों के लिए इसमें दाना डालें। इस बात का ध्यान रखें कि 15 दिनों बाद इसे साफ जरूर कर दें। 
6. इस बात का ध्यान रखें का दाने घोंसले में हर रोज न डालें। 1-2 दिन पक्षियों को इन्हें खाली करने दें। इससे बीमारी फैलने और फूड खराब होने का खतरा नहीं रहेगा। 

 

 

 

 

 

Punjab Kesari